Dausa News: प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के मामले में सुस्त पड़ी कांग्रेस
Krati Kashyap October 22, 2024 01:27 PM

प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं. इसी के चलते बीजेपी ने दौसा सीट पर पूर्वी राजस्थान के दिग्गज नेता और भजनलाल गवर्नमेंट में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा पर दांव खेलते हुए उन्हें टिकट दिया है. राजस्थान की इस चर्चित सीट पर प्रदेश भर निगाहें हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीतने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का बल लगाया था लेकिन बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस पार्टी के मुरारीलाल मीणा यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे. उसके बाद यह सीट खाली हुई अब इस दौसा सीट पर उपचुनाव होना हैं. इस सीट बीजेपी द्वारा जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के समीकरण गड़बड़ा गए हैं.

Trending Videos

दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा के करीबी हरिकेश मीणा, राजस्थान गवर्नमेंट के सार्वजनिक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर चुनाव लड़ने की ख़्वाहिश जता चुके हैं लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी टेंशन बढ़ चुकी है.

सूत्रों की मानें तो सांसद मुरारीलाल मीणा हरिकेश मीणा को कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाना चाहते हैं लेकिन इस सामान्य सीट पर बीजेपी ने पहले ही एसटी कैंडिडेट का नाम घोषित कर दिया है, जिससे अब कांग्रेस पार्टी के पास सामान्य उम्मीदवार और एससी के उम्मीदवार को टिकट देना विवशता बन गया है

उधर भीतर खाने चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी यदि ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट देती है तो महेश शर्मा और समृद्धि शर्मा का नाम आ सकता है और एससी पर दांव लगाती है तो मात्र डीसी बैरवा का नाम निकलकर सामने आता है. इसी ऊहापोह के चलते कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट डिक्लीअर होने में देरी होती नजर आ रही है.

माना तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कहीं ना कहीं नए प्रत्याशी का विकल्प ढूंढने में लगी है. इधर हरिकेश मीणा भी VRS लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. अब कांग्रेस पार्टी यदि किसी और को प्रत्याशी बनाती है तो दौसा विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने आसार जताई जा रही है .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.