क्या बाईपास सर्जरी की जगह ले सकती है EECP थेरेपी, जानें Angioplasty से कितनी अलग
कोमल पांडे October 22, 2024 01:42 PM

EECP Therapy : दिल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. अगर यह काम करना बंद कर दे तो इंसान की मौत हो जाएगी. WHO के अनुसार, दुनिया में हर साल करीब 1.80 करोड़ लोगों की मौत हार्ट डिजीज से हो जाती है. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज के मुताबिक, भारत में 27% मौतें सिर्फ दिल की बीमारियों की वजह से हो रही है. इनमें सबसे खतरनाक हार्ट अटैक या स्ट्रोक होता है.

हार्ट अटैक आने पर डॉक्टर मरीज की बाईपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करते हैं. इन सर्जरी से हार्ट ब्लॉकेज को ठीक किया जाता है. पिछले कुछ सालों से हार्ट की बीमारियों के इलाज के लिए EECP (Enhanced External Counterpulsation) थेरेपी की मदद ली जा रही है. कुछ लोगों का दावा है कि बाईपास या फिर एंजियोप्लास्टी की जरूरत नहीं पड़ती है, आइए डॉक्टर्स से जानते हैं इसका सच...

 अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

EECP थेरेपी क्या है, किसके लिए फायदेमंद

ईईसीपी अमेरिकी FDA  अप्रूव्ड है. ईईसीपी लंबे समय तक सीने में दर्द या दबाव यानी पुरानी एनजाइना की बीमारी के इलाज में उपयोग होती है. एंजाइना में सीने में बार-बार दर्द होता रहता है. इसमें हार्ट को सही तरह ब्लड और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जो हार्ट अटैक के रिस्क को बढ़ाता है. ईईसीपी थेरेपी उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जिनके हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाना है. इस थेरेपी में एक मशीन से हार्ट और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाया जाता है. थेरेपी आपकी दवा की जरूरत ज्यादा नहीं होती है. इसका साइड इफेक्ट भी कम होता है.

EECP थेरेपी के फायदे

धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है.

हार्ट को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलता है.

दर्द रहित और गैर-इनवेसिव है.

हार्ट के मरीजों के लिए एक विकल्प हो सकता है.

 देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम

क्या EECP थेरेपी एंजियोप्लास्टी की जरूरत नहीं होती

एक्सपर्ट्स का कहना है कि EECP एक गैर-इनवेसिव, जिसमें बिना सर्जरी इलाज किया जाता है, जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन और हार्ट की क्षमता बढ़ाने में मदद करती है. जो लोग किसी बीमारी से परेशान हैं या किसी स्वास्थ्य समस्या की वजह से बाईपास सर्जरी या एंजियोप्लासिटी नहीं करा सकते, उनके हार्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए ईईसीपी की मदद ली जा सकती है.

लेकिन ईईसीपी हार्ट की सभी बीमारियों का इलाज कर देगी या इससे हार्ट की सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह कहना गलत है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर किसी मरीज की बाईपास सर्जरी की जरूरत है तो बाईपास ही करना पड़ता है, ऐसा नहीं है कि EECP से उसे ठीक कर दिया जाएगा. इस तकनीकी से भविष्य में हार्ट में होने वालीबीमारी से बचाव जरूर किया जा सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.