RPSC : डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी
Garima Singh October 22, 2024 05:27 PM

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है. आरपीएससी के कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 13 जुलाई 2025 को होगी. बीते जुलाई माह में ग्रेजुएट युवाओं से इस भर्ती के आवेदन लिए गए थे. इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार से होगा. आरपीएससी के नोटिस के अनुसार परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर जनरल हिन्दी का होगा. यह 200 मार्क्स का पेपर होगा जिसके लिए 3 घंटे मिलेंगे. दूसरा पेपर जनरल नॉलेज और जरनल साइंस का होगा. यह भी 200 मार्क्स का पेपर होगा जिसके लिए 3 घंटे मिलेंगे.

– प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कटेगा.

– प्रतियोगी परीक्षा में पेपर I में 200 अंक और 150 प्रश्न होंगे तथा पेपर II में 200 अंक और 150 प्रश्न होंगे. बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे.

– एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू 50 अंकों का होगा.

लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी यदि शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी क्वालिफाई करते हैं, वे एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे.

सामान्य हिंदी का सिलेबस

सामान्य हिंदी

1. वर्ण विचार – स्वर एवं व्यंजन वर्णों का वर्गी करण

2. शब्द भेद – विकारी (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया), अविकारी

(क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक)

3. शब्द भंडर -तत्सम, तदभव एवं विदेशी शब्द

4. शब्द निर्मा ण-संधि (स्वर एवं व्यंजन), उपसर्ग एवं प्रत्यय

5. शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनेकार्थ क शब्द समश्रुत भिन्नार्थ क शब्द-युग्म,

वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

6. व्याकरणिक कोटियॉँ – लिंग, वचन, कारक, काल

7. वाक्य-प्रकार

8. शब्द-शुद्धीकरण

9. वाक्य-शुद्धीकरण

10. विराम-चिह्न

11. मुहावरे एवं लोकोक्तियां 12. पारिभाषिक शब्द (अंग्रेजी पारिभाषिक शब्दों के हिंदी पारिभाषिक शब्द-प्रशासनिक

एवं विधिक शब्दावली)

13. कार्यालयी पत्र एवं प्रारूप – कार्यालय आदेश, अनुस्मारक, विज्ञप्ति, अर्ध शासकीय पत्र, निविदा,

परिपत्र, अधिसूचना

14. गद्यावतरण पर आधारित प्रश्न

15. हिन्दी शब्दकोश का ज्ञान

16. देवनागरी लिपि के मानक स्वरूप का परिचय

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.