28-29 अक्टूबर को 'स्वावलंबन 2024' का आयोजन, भारतीय नौसेना का दिखेगा दम
अंकित गुप्ता October 22, 2024 11:42 PM

28 और 29 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में एयर एंड सरफेस सर्विलांस, सतह में स्वायत्तशासी प्रणाली, आकाशीय और पानी के नीचे का क्षेत्र, एआई और क्वांटम टेक्नोलॉजी वाले मॉडर्न उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस दौरान नौसेना के वाइस चीफ कृष्णा स्वामीनाथन का एलएसी पर गतिरोध खत्म होने को लेकर खुशी भी जाहिर की. नौसेना के वाइस चीफ ने कहा, "सब खुश हैं. ये सभी राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले हैं. ये इतना आसान नहीं होता. एक समय में कई सारे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे कई एलिमेंट को एड्रेस करना पड़ता है, अलग अलग तरह के व्यू है, पर्सेप्शन हैं, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं, हम इससे खुश हैं."

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत! आईएनएस अरिघात के बाद कमीशन होगी सबमरीन वाग्शीर, जानिए खासियत

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.