यात्रा रोकने पर आग बबूला हुए गिरिराज सिंह
Krati Kashyap October 23, 2024 06:28 PM

पटना: केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के चलते पुलिस अधिकारी पर भड़क गए. यात्रा बिहार के किशनगंज में गांधी चौक पर पहुंची थी, जहां गिरिराज सिंह लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी के चलते , कानून प्रबंध संभाल रहे SDPO गौतम कुमार लोगों को वहां से हटाने तथा आगे बढ़ने के लिए कहने लगे. यह देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए और कहा, “आप दंगा भड़काना चाहते हैं?”

6708b88d6208c giriraj singh 113255110 16x9 1

गिरिराज सिंह ने फिर एसपी को टेलीफोन लगाया, मगर टेलीफोन बंद होने पर उन्होंने डीएम से बात की. नाराज होकर वे बीच सड़क पर ही कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. उन्होंने कठोर लहजे में कहा, “अगर कोई ताजिया निकलती है, तो क्या आपके पास इसे रोकने की हौसला थी?” गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का समाप्ति शहर के रूईधासा मैदान में होना था, जहां सारी तैयारी की गई थी. मगर बाद में संगठन की तरफ से गांधी चौक पर ही यात्रा खत्म करने का घोषणा कर दिया गया. तत्पश्चात, गिरिराज सिंह गांधी चौक पर लोगों को संबोधित करने वाले थे, किन्तु जब वहां से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाने लगा, तो वे भड़क गए.

गिरिराज सिंह ने कहा, “यह कैसा कानून है? मैंने तो केवल दस मिनट मांगे थे… मैं यहां अनशन करने नहीं बैठा था, मगर पुलिस शायद यह नहीं चाहती. इसीलिए मुझे कहना पड़ेगा कि लगता है अब मुझे यही रहना पड़ेगा.” उन्होंने यह भी कहा, “मुझे हिंदू होने का गर्व है तथा यदि कोई मुझे यह कहने से रोकता है, तो जब तक मेरे शरीर में खून है, तब तक मैं विरोध करता रहूंगा.” इस के चलते कार्यकर्ता “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे लगा रहे थे. लगभग 15 मिनट के संबोधन के बाद उनका काफिला फिर आगे बढ़ गया.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.