देश की अर्थव्यवस्था एवं सामरिक सुरक्षा से समूचा विश्व चौकन्ना: गजेन्द्र सिंह शेखावत
Udaipur Kiran Hindi October 24, 2024 04:42 AM

पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह पर वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों का हुआ सम्मान

-जयपुर, 23 अक्टूबर . पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को युवा एवं वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान

समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, बालमुकुन्दाचार्य, ऋतु बनावत, भाजपा नेता रवि नैयर क्लब, संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, क्लब अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने पत्रकारों को शॉल, साफा, प्रश्स्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया.

केन्द्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऋषि नारद के आदिकाल से ही पत्रकारिता की शुरूआत हुई समय के साथ प्रिण्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से इसका आधुनिकीकरण हुआ है. आज के पत्रकार दो राह पर खड़े है. मीडिया को सकारात्मकता को बढ़ावा देते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए है. लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ का बहुत बड़ा योगदान है. वर्तमान में हमारा देश सरकार कृषि, उद्योग, आर्थिक उन्नति के साथ ही सामरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से विकसित भारत बना है. देश की अर्थव्यवस्था से समूचा विश्व चौकन्ना है.

विधायक कालीचरण सराफ ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का पत्रकारों के प्रति सकारात्मक रूख है. ऐसे में जल्द ही पिंकसिटी प्रेस क्लब में विधायक कोष या राज्य सरकार के सहयोग से सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा.

विधायक गोपाल शर्मा एवं बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है. ऐसे में सरकार पत्रकारों की लंबित मांगे सुरक्षा एवं हर संभव मदद के लिए तत्पर है.

क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों, वरिष्ठ, युवा पत्रकारों एवं आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी पत्रकार एवं क्लब हित में सकारात्मक तरीके से कार्यरत है. प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. क्लब महासचिव योगेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया. मंच संचालन राजेन्द्र कुमार शर्मा हंस ने किया.

इन वरिष्ठ-युवा पत्रकारों का हुआ सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र शर्मा जन टी.वी., अमित भट्ट न्यूज-18, जे.पी.शर्मा-समाचार प्लस, शशि मोहन शर्मा जी न्यूज, योगेश शर्मा फर्स्ट इंडिया, पीयूष शर्मा एएनआई बेस्ट एडिटर अवार्ड, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर गंभीर सिंह, राजेन्द्र शर्मा समाचार जगत, पंकज सोनी फर्स्ट इण्डिया, मनीष गोधा महानगर टाइम्स, विमलेश शर्मा स्वतंत्र पत्रकार, मणिमाला शर्मा स्वतंत्र, संदीप दहिया पीटीआई, आनन्द चौधरी इण्डिया टूडे को विशेष सम्मान से सम्मानित किया.

विष्णु प्रकाश शर्मा जी न्यूज, हितेन्द्र शर्मा न्यूज-18, दुर्गेश भटनागर एवनटी.वी. को बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, भाग सिंह, ममता शर्मा राष्ट्रदूत, शोएब खान टाइम्स ऑफ इण्डिया, विनोद मिततल दैनिक भास्कर, अरविन्द पालावत इंडिया न्यूज, विजय सिंह चौहान सच बेधड़क, दीपेन्द्र सिंह ईसरदा महानगर टाइम्स को प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड से सम्मानित किया. डॉ. प्रभात शर्मा जन टी वी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, दीपक व्यास समाचार प्लस को बेस्ट एंकर अवार्ड, अविनाश शर्मा न्यूज-18, भूषण सोनी जी न्यूज, विनोदपुरी फर्स्ट इण्डिया, सुशील यादव जन टी वी को बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट अवार्ड, महेन्द्र शर्मा दैनिक भास्कर, राकेश जोशी स्वतंत्र, दीपक सैनी राजगंगा, पंकज शर्मा सच बेधड़क को बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

आलोक शर्मा इण्डिया हैल्थ मैगज़ीन, शंकर शिखर कवि एवं सौरभ पांथरी और राम जैमन को नवोदित पत्रकार पुरस्कार से नवाजा गया.

शेखर झा दैनिक नवज्योति, दिलीप चौधरी दैनिक भास्कर, प्रमोद कुमार शर्मा दैनिक नवज्योति को डेस्क एडिटर अवार्ड वहीं विक्रम सोलंकी दैनिक भास्कर, अंकित तिवाड़ी चौक मीडिया, दिव्य गौड़ एनएससी-9 को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया.

—————

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.