'भारत में काम करना है तो...', फ्लाइट उड़ाने की धमकियों के बीच आईटी मिनिस्ट्री का X को अल्टीमेटम
नीरज पांडे October 24, 2024 11:12 AM

लगातार मिल रही धमकियों के मामले को लेकर इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी मंत्रालय के संयुक्त सचिव संकेत एस भोंडवे ने एयरलाइंस कंपनियों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, मेटा व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा तैयार की गई गाइडलाइंस को गंभीरता से फॉलो करने को कहा गया है. 

संयुक्त सचिव ने सोशल मीडिया यूजर्स की केवाईसी के नियमों को लागू न करने और उसमें ढिलाई बरतने को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की. उन्होंने KYC की प्रक्रिया लागू न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

इस मीटिंग में सरकार ने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और मेटा से सवाल किया, "वो इन अफवाहों को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं? जो हालात हैं, उनसे साफ हो रहा है कि वो जुर्म को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. 

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल में ही एयर इंडिया को बड़ी धमकी दी है. खालिस्तानी आतंकी ने कहा कि 1 नवंबर से 19 नवंबर तक एयर इंडिया के विमानों में सफर ना करें. उसने पिछले साल भी इसी तरह की धमकी दी थी. भारत ने जुलाई 2020 से गुरपतवंत सिंह पन्नू को देशद्रोह और अलगाववाद के आरोपों में आतंकवादी घोषित कर दिया था. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.