TCS ने लॉन्च की NVIDIA बिजनेस यूनिट, कई सेक्टर्स में कस्टमर्स को देगी एडवांस्ड AI सेवाएं
एबीपी बिजनेस डेस्क October 24, 2024 02:12 PM

TCS-Nvidia Business Unit: देश की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में बड़ा दांव चला है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से एक NVIDIA के साथ हाथ मिलकर नई बिजनेस यूनिट को लॉन्च किया है और इसके जरिए कई सेक्टर्स में एआई बेस्ड सेवाओं को मुहैया कराएगी जिससे उन्हें एडवांस्ड टेक्निकल सॉल्यूशंस मिल पाएंगे जो एआई की हेल्प से चलेंगे.

NVIDIA के CEO जेनसेन हुआंग फिलहाल भारत में

एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग इस समय मुंबई में ही हैं और एक कॉन्क्लेव में हिस्सा ले रहे हैं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में जेनसेन हुआंग की कंपनी के जरिए एनवीडिया एआई वर्ल्ड समिट इंडिया 2024 में कई दिग्गज उद्योगपतियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं और आज इस समिट का दूसरा दिन है. एनवीडिया दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है और टीसीएस ने इसके साथ हाथ मिलाकर बड़ा कारोबारी कदम बढ़ाया है.

एनवीडिया एआई प्लेटफॉर्म के जरिए टीसीएस को मिलेगी मदद

टीसीएस की इस कंबाइंड यूनिट का फायदा इसके ग्लोबल एक्सीलेंस सेंटर्स में देखा जाएगा जहां एनवीडिया एआई प्लेटफॉर्म के जरिए मदद मिलेगी. इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के जरिए एनवीडिया में निवेश करने की पहल की जा रही है.

Stock Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, हिंडाल्को-एचयूएल 4 फीसदी टूटे

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.