शुभमन-यशस्वी के बाद अब अंडर-19 से आने वाले हैं ये स्टार खिलाड़ी, बॉलिंग के साथ बैटिंग भी घातक
नीरज शर्मा October 24, 2024 06:12 PM

India future Under-19 Cricket stars: युवराज सिंह, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और ईशान किशन कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी. 2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल चमके और उससे अगले विश्व कप में यशस्वी जायसवाल ने महज 6 मैचों में 400 रन बनाकर क्रिकेट जगत में नाम कमाया था. यहां जानिए कि गिल और जायसवाल के बाद अब कौन से अंडर-19 लेवल के स्टार खिलाड़ी हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

1. मुशीर खान

मुशीर खान, सरफराज खान के छोटे भाई हैं और उनकी उम्र अभी महज 19 साल है. उन्होंने 2024 में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले 7 मैचों में दो सेंचुरी समेत 360 रन बनाए थे. उन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेलते हुए 181 रन की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने अपने 9 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 51.14 के औसत से 716 रन बना लिए हैं.

2. उदय सहारन

उदाह सहारन अपनी आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वो इस साल हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 7 मैचों में तीन अर्धशतक और एक सेंचुरी समेत 397 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप के बाद उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते नहीं देखा गया है, लेकिन एक टॉप क्रिकेटर बनने की काबिलियत रखते हैं.

3. सौम्य पांडे

भारतीय क्रिकेट में केवल बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी उभर कर सामने आए हैं. इसी साल बाएं हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पांडे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलकर 18 विकेट चटकाए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Sikandar Raza: पाकिस्तान में जन्म, स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई, अब तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.