एक टेस्ट मैच क्या हारा भारत, रोहित शर्मा पर चढ़ गया यह दिग्गज; तीखा प्रहार कर साधा कप्तान पर निशाना
नीरज शर्मा October 24, 2024 09:12 PM

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma Captaincy: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन कीवी टीम ने पहले बैटिंग चुनी थी. इस बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और उनकी कप्तानी को नकारात्मकता का प्रतीक बता डाला है दरअसल गावस्कर ने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि पुणे टेस्ट में पहले दिन कप्तान रोहित ने स्पिन गेंदबाजी के दौरान लॉन्ग-ऑफ और लॉन्ग-ऑन पोजीशन पर फील्डर लगा दिए थे.

न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर बॉलिंग करने आए. उस समय फील्डिंग पोजीशन को लेकर सुनील गावस्कर ने कमेन्ट करते हुए कहा, "एक स्पिन गेंदबाज के लिए यदि आप कोई हवाई शॉट लगने से पहले ही लॉन्ग-ऑफ और लॉन्ग-ऑन पर फील्डर तैनात करेंगे, तो आप एक डिफेंसिव कप्तान कहलाएंगे. रोहित एक नेगेटिव कप्तान हैं, जो अब बाउंड्री बचाने की कोशिश कर रहे हैं." वहीं फील्डिंग बदले जाने के बाद गावस्कर ने कहा कि स्पिन गेंदबाज के लिए एक प्लेयर लॉन्ग-ऑन और एक फील्डर मिड-ऑफ पोजीशन पर होना ही एक आदर्श फील्डिंग सेट-अप है. भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट की कमेंट्री करते वक्त रवि शास्त्री का दृष्टिकोण भी सुनील गावस्कर से ज्यादा अलग नहीं रहा. उन्होंने भी रोहित शर्मा द्वारा सेट की गई फील्डिंग को डिफेंसिव बताया था.

पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी 259 रनों के स्कोर पर सिमट गई है. डेवोन कॉनवे ने अपनी बढ़िया लय को बरकरार रखते हुए 76 रन की पारी खेली, वहीं रचिन रवींद्र एक बार फिर बैटिंग में प्रभावी साबित हुए. उन्होंने 65 रन बनाए, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. सुंदर ने पहली पारी में कुल 7 विकेट चटकाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 3 विकेट लिए. दूसरी ओर भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 16 रन बना लिए हैं, लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

IND vs GER Hockey: भारत ने लिया ओलंपिक की हार का बदला, लेकिन जीतकर भी टीम इंडिया के हाथ लगी निराशा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.