OMG! किसी ने Rohit Sharma को मुंबई का राजा बताया, तो कोई स्कूल छोड़कर हिटमैन को देखने पहुंचा
CricTracker Hindi October 25, 2024 05:42 AM
Rohit Sharma (Photo Source: X)

फैन्स के बीच Rohit Sharma का क्रेज सुपर से भी ऊपर है, जिसका नजारा मैदान के अंदर और मैदान के बाहर देखने को बार मिल जाता है। वहीं अब पुणे टेस्ट मैच में रोहित के फैन्स अलग-अलग तरीके से हिटमैन के नाम का हल्ला मचा रहे हैं, साथ ही कुछ फैन्स को रोहित के लिए खास पोस्टर भी लेकर पहुंचे हैं।

कमाल कर दिया Rohit Sharma के अहम गेंदबाज ने

दूसरी ओर पुणे टेस्ट मैच में कप्तान Rohit Sharma ने Washington Sundar को अंतिम 11 में शामिल किया था, जहां सुंदर 2021 के बाद सीधे 2024 में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं 22 गज पर आते ही इस खिलाड़ी ने अपने गेंदबाजी से विरोधी टीम के होश उड़ दिए और पुणे टेस्ट मैच में सुंदर ने पंजा खोलते हुए 7 विकेट अपने नाम कर लिए। इस दौरान उन्होंने सबसे शानदार विकेट रचिन का लिया था और 65 रनों के स्कोर पर इस बल्लेबाज को जादुई गेंद से बोल्ड कर दिया था।

Rohit Sharma और उनके ये दीवाने फैन्स

*पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन ही देखने को मिला कप्तान रोहित शर्मा का क्रेज।
*इस दौरान कुछ फैन्स ने नारा लगाते हुए कहा- मुंबई चा राजा रोहित शर्मा।
*तो एक छात्रा अपने स्कूल को Bunk कर के पहुंची थी कप्तान रोहित को देखने।
*साथ ही कई फैन्स रोहित के गार्डन वाले डायलॉग से जुड़े पोस्टर लेकर भी पहुंचे थे।

Rohit Sharma को लेकर नारे लगाते हुए कुछ फैन्स

ये तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है पुणे टेस्ट मैच से

न्यूजीलैंड टीम हो गई ऑलआउट

वहीं सुंदर की शानदार गेंदबाजी की आगे कीवी टीम पूरी तरह फेल हो गई, जहां पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पहले दिन ऑल आउट हो चुकी है। इस दौरान पूरी मेहमान टीम 259 रनों पर ऑलआउट हो गई, गेंदबाजी में पहले अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए और फिर सुंदर ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। दूसरी ओर कीवी टीम की तरफ से रचिन ने 65 रनों की पारी खेली, तो Conway के बल्ले से 76 रन निकले। वैसे इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब पुणे टेस्ट के पहले दिन ही भारत ने शानदार कमबैक किया था।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.