झामुमो ने भाजपा छोड़कर आए गणेश महली को चंपई सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा, खूंटी में बदला प्रत्याशी
Indias News Hindi October 25, 2024 06:42 AM

रांची, 24 अक्टूबर . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य की सरायकेला विधानसभा सीट पर गणेश महली को उम्मीदवार बनाया है, जबकि खूंटी सीट पर पूर्व घोषित उम्मीदवार स्नेहलता कंडुलना की जगह अब रामसूर्य मुंडा को टिकट दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से जारी चौथी सूची में इनकी उम्मीदवारी घोषित की गई है.

सरायकेला सीट पर पूर्व सीएम और भाजपा के प्रत्याशी चंपई सोरेन को चुनौती देने के लिए पार्टी ने जिस गणेश महली को उम्मीदवार बनाया है, वह दो दिन पहले भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए थे.

गणेश महली ने वर्ष 2019 और इसके पहले 2014 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और झामुमो के प्रत्याशी चंपई सोरेन से पराजित हुए थे. हालांकि इन दोनों चुनावों में वह चंपई सोरेन से मात्र दो से तीन हजार मतों के फासले से पिछड़े थे. यानी यहां परंपरागत तौर पर इस बार फिर इन्हीं दो चेहरों के बीच मुकाबला होगा. फर्क सिर्फ यह है कि दोनों ने परस्पर पार्टियां बदल ली हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक कुल 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इंडिया ब्लॉक के तहत सीट शेयरिंग में अपने हिस्से आई सीटों में से एकमात्र जामा विधानसभा सीट से पार्टी ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

एसएनसी/एकेजे

The post first appeared on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.