मौसम में बदलाव का आपके दिमाग पर क्या पड़ता है असर? नहीं जानते होंगे आप
कोमल पांडे October 25, 2024 02:12 PM

Mental Health and Weather Change : दिवाली आते ही अब मौसम में बदलाव होने लगा है. सुबह-शाम तापमान कम होने से ठंड महसूस होने लगी है. मौसम बदलने पर शरीर पर कई असर देखने को मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका सीधा संबंध दिमाग और व्यवहार से है. ज्यादा गर्मी या ठंड आपके दिमाग को प्रभावित कर सकता है.

'द लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ' की स्टडी के मुताबिक, 12 से 21 डिग्री सेल्सियस में मूड काफी अच्छा होता है और गुस्सा कम आता है. जबकि तापमान ज्यादा होने पर इससे उलट हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं मौसम में बदलाव का शरीर और दिमाग पर किस तरह का असर पड़ता है और इसे कैसे कम कर सकते हैं...

मौसम में बदलाव का शरीर पर असर

एलर्जी

मौसम में बदलाव से एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है. इम्यूनिटी (Immunity) कमजोर होने से वायरल फीवर, सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. इसकी वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.

जोड़ों का दर्द

मौसम का असर शरीर के जॉइंट्स पर भी पड़ता है. सर्दियों के मौसम में जॉइंट पेन बढ़ सकता है. इससे चलने-फिरने या कोई कम करने में दिक्कतें आ सकती हैं. इतना ही नहीं कई बाद दर्द असहनीय भी हो जाता है.

पाचन समस्याएं

मौसम बदलने का सबसे ज्यादा असर हमारे पेट पर होता है. इससे पाचन से जुड़ी कई प्रॉबलम्स हो सकती हैं. मौसम में बदलाव से हमारा खानपान बदल जाता है, जिसका असर पेट पर पड़ता है और कई बार पेट की सेहत बिगड़ जाती है.

 अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

मौसम बदलने से दिमाग पर क्या असर होता है

1. स्ट्रेस-एंग्जाइटी की समस्या

मौसम में बदलाव होने पर तनाव और चिंता (Stress and Anxiety) बढ़ जाती है. दरअसल, दुनियाभर के मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि सन लाइट यानी सूर्य की रोशनी का हमारे मूड पर असर पड़ता है. जिसकी वजह से कुछ लोगों में सर्दियों में डिप्रेशन के लक्षण देखने को मिलते हैं. इसे विंटर डिप्रेशन या सीजनल इफेक्टिव डिसॉर्डर कहा जाता है. इसमं हर समय चिंता, बेचैनी, अनिद्रा, थकान, सिरदर्द जैसी समस्याएं बनी रहती है. मौसम बदलने पर अगर स्ट्रेस-एंग्जाइटी होती है तो किसी काम में मन नहीं लगता है,

2. डिप्रेशन

मौसम बदलने पर डिप्रेशन की समस्या भी हो सकती है. दरअसल,  हमारा शरीर दिन में एक बार कॉर्टिसॉल रिलीज करता है, जो नॉर्मल प्रॉसेस है लेकिन अगर इसके रिलीज होने का समय बार-बार बदलता है तो इससे डिप्रेशन की समस्या हो सकती है. मौसम बदलने पर ऐसा होना लाजिमी होता है. 

3. मूड स्विंग होना

मौसम बदलने के साथ-साथ हमारा खान-पीना, पहनावा और रुटीन पूरी तरह बदल जाता है. जिसका मन पर निगेटिव असर पड़ता है. इससे मानसिक समस्याएं होने लगती है और कभी-कभी ये बदलाव मूड स्विंग का कारण बन जाता है. 

4. गुस्सा, चिड़चिड़ापन

मौसम में बदलावों से हमारा मेंटल हेल्थ काफी प्रभाविति होता है. इसकी वजह से गुस्सा और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मौसम में बदलाव का असर ज्यादा देखने को मिलता है.

 देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम

5. फोकस घटता है, याददाश्त कमजोर होती है

मौसम में बदलाव से एकाग्रता में कमी हो सकती है. सर्दियों के मौसम में याददाश्त में कमी हो सकती है. कई बार चीजों को याद रख पाना आसान नहीं होता है. इसके अलावा मौसम बदलने पर सोचने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है.

मौसम में बदलाव से निपटने के तरीके

एक्सरसाइज करें, सही रुटीन फॉलो करें

हेल्दी फूड्स ही खाएं

पर्याप्त नींद लें

तनाव कम करने के लिए योग-मेडिटेशन करें

मौसम के अनुसार कपड़े पहनें

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.