शूटिंग चैम्पियनशिप में अधिराज सिंह ने किया कमाल, अपने नाम किया गोल्ड मेडल
Krati Kashyap October 25, 2024 03:27 PM

भटिंडा में चल रही 43वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान ने गोल्ड मेडल जीता. जैसलमेर की जेएसएम शूटिंग रेंज के शूटर जयपुर निवासी 17 वर्ष के अधिराज सिंह ने जूनियर मेन कैटेगरी में डबल ट्रैप शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान का परचम लहराया.

जेएसएम शूटिंग रेंज के हैड कोच केशरी सिंह नाचना ने बताया- भटिंडा की बूछो रेंज में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता में अधिराज सिंह ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. अधिराज सिंह ने जूनियर मेन कैटेगरी में डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में 60 शॉट्स में से 41 परफेक्ट निशाने लगते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया. अधिराज सिंह के गोल्ड जीतने पर राजस्थान भर से उसे शुभकामना मिल रही है. वहीं जेएसएम शूटिंग रेंज के शूटर्स में भी खुशी की लहर है.

150 शूटर ने लिया हिस्सा भटिंडा (पंजाब) के बूछो शूटिंग रेंज में चल रही 43वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में करीब 150 शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं. जेएसएम शूटिंग रेंज के हैड कोच केशरी सिंह नाचना ने बताया- राष्ट्र के नॉर्थ जोन के करीब 150 शूटर्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. 20 से 25 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. अधिराज सिंह ने जूनियर मेन कैटेगरी में डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में करीब 40 शूटर्स ने हिस्सा लिया.

60 में से 41 परफेक्ट निशाने लगाए केशरी सिंह ने कहा कि जूनियर मेन डबल ट्रेप कैटेगरी में करीब 40 शूटर्स ने हिस्सा लिया. इसमें 60 शॉट्स मिलते हैं. मैडल के लिए करीब 23 परफेक्ट निशाने लगाने होते हैं. इस दौरान जेएसएम शूटिंग रेंज के अधिराज सिंह (17) ने 60 में से 41 परफेक्ट निशाने लगाए और गोल्ड मैडल अपने नाम किया. वहीं उत्तर प्रदेश को सिल्वर और दिल्ली को ब्रोंज मैडल मिला. वहीं जेएसएम शूटिंग रेंज के ही रॉबिन सिंह चौथे जगह पर रहे.

JSM शूटिंग रेंज पश्चिमी राजस्थान की पहली रेंज जेएसएम शूटिंग रेंज के केशरी सिंह नाचना ने कहा कि जेएसएम शूटिंग रेंज पश्चिमी राजस्थान की पहली शूटिंग रेंज है. पूरे नॉर्थ जोन में रेंज के शूटर्स राजस्थान और जैसलमेर का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी ढंग से यदि युवा पीढ़ी लगातार शूटिंग खेल में कोशिश करती रही, तो अपनी मंजिलों को हासिल करने में सरलता रहेगी. और वो दिन दूर नहीं जिस दिन राजस्थान की युवा पीढ़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहराएगी. शूटिंग रेंज के हैड कोच केशरी सिंह नाचना, महेंद्र सिंह सत्तो और अंगद सिंह ने अधिराज सिंह और रॉबिन सिंह को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.