तीन प्रॉपर्टी अटैच, रेड कॉर्नर नोटिस, जानें NIA ने आतंकी पन्नू के खिलाफ अब क्या क्या लिया एक्शन?
मनोज वर्मा, एबीपी न्यूज October 25, 2024 08:12 PM

NIA Action on Pannun: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ छह मामलों में जांच कर रही है. इन मामलों में जांच के तहत NIA ने पन्नू की तीन प्रॉपर्टी भी अटैच की है, जिसमें से चंडीगढ़ में एक तो वहीं अमृतसर में दो प्रोपर्टी है शामिल है. पन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है. हालांकि, अभी तक इसमें सफलता हाथ नहीं लगी है.  

वहीं कनाडा में पिछले साल मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ एनआईए के पास नौ मामले हैं. निज्जर के मरने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा था, लेकिन कनाडा ने मृत्यु प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया है और कारण पूछा है. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.