Shoaib Akhtar हुए आगबबूला, गुस्से में PCB पर लगा डाले 'स्वार्थी' होने के आरोप
नीरज शर्मा October 25, 2024 09:12 PM

Shoaib Akhtar Slams Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पीसीबी (PCB) पर तीखा प्रहार किया है. उनके गुस्से का कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप पिच तैयार की हैं. बता दें कि मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट के लिए फ्लैट पिच तैयार की थी, जिस पर पाक टीम को पारी और 47 रन से शर्मनाक हार मिली थी. दूसरा टेस्ट भी मुल्तान में ही खेला गया, लेकिन इस बार पिच स्पिनरों के अनुकूल थी, जहां साजिद खान और नौमान अली ने मिलकर दोनों पारियों में इंग्लैंड के 20 विकेट चटका डाले थे.

अब रावलपिंडी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी स्पिनरों को खूब मदद मिल रही है. इस विषय पर PCB को लताड़ लगाते हुए शोएब अख्तर ने कहा, "जब आप सही लोगों को सही नौकरी नहीं देते हैं और गलत नौकरी में गलत मानसिकता अपनाते हैं तो यही सब होता है. मैं अक्सर अपने कप्तान से शिकायत करता था कि इतनी घटिया पिच क्यों बनाई जा रही हैं."

PCB का स्वार्थी दृष्टिकोण

शोएब अख्तर ने PCB पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए कहा, "अब हम क्या कर सकते हैं. हम या तो स्वार्थी दृष्टिकोण से मैच जीतने के लिए स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप पिच तैयार करें या फिर टेस्ट क्रिकेट की गरिमा को बचाए रख सकते हैं. मैं होता तो टेस्ट क्रिकेट को बचाने का प्रयास करता." अख्तर का कहना है कि पाकिस्तान टीम की जीतने के लिए अक्षमता को छुपाने के लिए पीसीबी ने स्वार्थी रुख अपना लिया है. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 444 विकेट झटके थे. उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट का पतन आज नहीं बल्कि दो दशकों पहले ही शुरू हो गया था.

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे दिन मिचेल सैंटनर के आगे झुकी टीम इंडिया, 301 रन की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड का दबदबा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.