झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट कर दी जारी
Richa Srivastava October 26, 2024 12:28 AM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ़ एक उम्मीदवार का नाम है. पार्टी ने बीजेपी छोड़ जेएमएम का हाथ थामने वाली लुईस मरांडी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उन्हें जामा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. लु

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रही हैं लुईस बता दें कि जेएमएम का दामन थामने वाली लुईस मरांडी बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. दरअसल लुईस मरांडी को बीजेपी बरहेट से उम्मीदवार बनाना चाहती थी, लेकिन वह दुमका से चुनाव लड़ना चाहती थी. जिसके बाद बीजेपी से बात नहीं बनने के बाद वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. फिर जेएमएम का दामन थाम लिया.

बाबूलाल मरांडी को लिखा था पत्र, लगाए थे आरोप पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को औपचारिक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे का जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पत्र में भाजपा से अपने राजनीतिक यात्रा प्रारम्भ करने से लेकर 2014 विधानसभा चुनाव में मौका देने और मंत्री बनने तक का जिक्र किया. इसके लिए उन्होंने भाजपा का आभार भी जताया था. अपने पत्र में उन्होंने पार्टी पर कई इल्जाम भी लगाए. उन्होंने अपने पत्र में बोला कि पार्टी में आंतरिक अनुशासन कमजोर हुआ है. पार्टी में निष्ठावान और विश्वासी कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

जेएमएम का गढ़ माना जाता है जामा जामा (एसटी) विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का गढ़ माना जाता है. इसकी बड़ी वजह भी है. यहां से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनके पुत्र दुर्गा सोरेन विधायक रह चुके हैं. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन यहां से विधायक चुनीं गईं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सीता सोरेन ने जेएमएम छोड़कर बीजेपी (बीजेपी) का दामन थाम लिया.

कौन हैं लुईस मरांडी 24 वर्ष से राजनीति करने वाली लुइस मरांडी 2014 में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को उनकी परंपरागत सीट दुमका में हराया था. पहली बार दुमका में लुइस की वजह से भाजपा जीत हासिल कर पाई थी. रघुवर दास की गवर्नमेंट में लुइस मरांडी को मंत्री बनाया गया था. भाजपा इस बार भी उन्हें बरेहट से उतारकर 2014 जैसा खेल खेलना चाह रही थी, लेकिन हेमंत ने पहले ही चाल चल दी.

जामा से कब किसने जीता चुनाव साल : उम्मीदवार : पार्टी 1967 : मुंशी हासंदा : निर्दलीय 1969 : मदन बेसरा : कांग्रेस पार्टी 1972 : मदन बेसरा : कांग्रेस पार्टी 1977 : मदन बेसरा : कांग्रेस पार्टी 1980 : देवान सोरेन : जेएमएम 1985 : शिबू सोरेन : जेएमएम 1990 : मोहरिल मुर्मू : जेएमएम 1995 : दुर्गा सोरेन : जेएमएम 2000 : दुर्गा सोरेन : जेएमएम 2005 : सुनील सोरेन : भाजपा 2009 : सीता सोरेन : जेएमएम 2014 : सीता सोरेन : जेएमएम 2019 : सीता सोरेन : जेएमएम

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.