राष्ट्रगान सुन पेंटर ने रोक दिया काम, लेकिन स्टूडेंट करते रहे चहलकदमी! लोग बोले- यही है सच्चा देशभक्त
एबीपी लाइव डेस्क October 26, 2024 12:12 PM

इस वीडियो में राष्ट्रगान सुनने के बाद एक पेंटर दीवार पर ही खड़ा हो जाता हैं. वहीं, इस स्कूल के बच्चे लगातार टहल रहे हैं. वो आपस में बात कर रहे हैं. कोई भी इनमें से राष्ट्रगान के लिए सम्मान नहीं दिखाता है. वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रगान खत्म होने के तक वो पेंटर अपनी जगह से भी हिलता नहीं है. इस वीडियो को अभी तक  37 मिलियन बार देखा गया है. इस वीडियो के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by A Class Act by cyber (@cyberdddd)

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, "इसी वजह से बच्चों कोफॉर्मूले पढ़ाने और अच्छे नंबर लाने के लिए मजबूर करने के बजाय माता-पिता को उन्हें बुनियादी शिष्टाचार भी सिखाना चाहिए." वहीं, एक ने लिखा है कि ये पेंटर इन बच्चों से ज्यादा बेहतर है. जबकि एक यूजर ने कहा कि यही सच्चा देशभक्त है.

बता दें कि यह एक बुनियादी शिष्टाचार है कि भारत का राष्ट्रगान बजते समय आप को उसके सम्मान में खड़ा होना होता है और अपने काम को रोक देना होता है. हालांकि इसके लिए अनिवार्य कानून नहीं है. सिनेमा हॉल में भी मूवी से पहले राष्ट्रगान बजता है. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.