सामने आई चीफ गुड्स सुपरवाइजर के सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी करने की वारदात
Krati Kashyap October 26, 2024 12:27 PM

पूर्णिया में चोरों ने पूर्णिया जंक्शन में कार्यरत चीफ गुड्स सुपरवाइजर के सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर चोरों ने महज डेढ़ घंटे के भीतर सरकारी क्वार्टर में रखे 4.50 लाख के सोने और चांदी के जेवरात के समेत 30 हजार कै

घटना दो थाना से लगे पूर्णिया जंक्शन के उत्तर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र की है. गृहस्वामी कुली को क्वार्टर की चाबी सौंप बेटी की विवाह फिक्स करने मोतिहारी स्थित पैतृक गांव गए थे. पीड़ित गृहस्वामी फिलहाल मोतिहारी में हैं. जो शनिवार सुबह पूर्णिया पहुंचेंगे.

रेलवे पुलिस ने मुद्दे की जांच प्रारम्भ की

कुली की ओर से घटना की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी ने पूर्णिया जंक्शन के भीतर आने वाले आरपीएफ और जीआरपी को कॉल कर घटना की सूचना दी. सूचना पाकर सरकारी क्वार्टर पहुंची रेलवे पुलिस ने मुद्दे की जांच प्रारम्भ कर दी है. पीड़ित की पहचान पूर्णिया जंक्शन के चीफ गुड्स सुपरवाइजर शैलेंद्र नाथ मिश्रा के रूप में हुई है. जो मूल रूप से मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं.

घटना की जानकारी देते हुए चीफ गुड्स सुपरवाइजर शैलेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि वे अपने बेटी की विवाह फिक्स करने गुरुवार सुबह सपरिवार अपने पैतृक गांव मोतिहारी गए थे. क्वार्टर के देखभाल की जिम्मेदारी कुली को देते हुए क्वार्टर के ताले की चाबी उसी को दे दी थी. इसके बाद देर शाम जानकारी कुली ने टेलीफोन कर जानकारी दी, कि वो दिन भर कमरे में ही था.

मेन गेट में लगा ताला टूटा

रात में ट्रेन का ठहराव होने पर सामान उतारने और चढ़ाने के लिए क्वार्टर में ताला जड़ रात गए 8:45 के आसपास जंक्शन पर चले गए थे. ठीक डेढ़ घंटे बाद 10:30 बजे स्टेशन का काम समाप्त कर वापस क्वार्टर लौटे, तो मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ पाया. जब वे अंदर गए तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है. लॉकर में बेटी की विवाह के लिए साढ़े चार लाख के जेवर और 30 हजार रुपए कैश रखे थे. चोर ये सब कुछ अपने साथ ले गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के तुरंत बाद कुली ने टेलीफोन कर उनके क्वार्टर में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार और जंक्शन के आरपीएफ और जीआरपी थाना को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की छानबीन की.

शातिर चोर 4.50 लाख के जेवर समेत 30 हजार कैश साथ ले गए.

पुलिस पूरे मुद्दे की जांच में जुट गई है. वे शनिवार सुबह मोतिहारी से पूर्णिया पहुंचेंगे. जिसके बाद क्वार्टर में हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी की ये घटना कोई पहली घटना नहीं बल्कि इससे पहले 10 महीने के भीतर चोरी की तीन वारदात हो चुकी है. 5 बाइक को भी चोर अपना निशाना बना चुके हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.