ईरान ने किया कुबूल, इजरायल की एयरस्ट्राइक में मारे गए दो सैनिक
एबीपी लाइव डेस्क October 26, 2024 05:12 PM

Iran-Israel War: इजरायल ने ईरान पर शनिवार (26 अक्टूबर) को एक बड़ा हमला किया है. इजरायल ने इस हमले को सफल बताया है. वहीं, अब ईरान की सेना की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. 

ईरान की सेना ने अपने बयान में कहा है कि इजरायल के हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई है. इससे पहले ईरान ने कहा था कि इस हमले में उसे सीमित नुकसान हुआ है. 

'ईरान ने नुकसान को 'मामूली' बताया था'

इससे पहले ईरान पर शनिवार तड़के हुए हवाई हमले के बाद ईरानी मीडिया ने इजरायली एयर अटैक से होने वाले नुकसान को 'मामूली' बताया और इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) पर हमले को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने का आरोप लगाया था. ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने एक सूत्र का हवाला देते हुए, उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि हमले में सैकड़ों इजरायली प्लेन शामिल थे. इसे इजरायल की ओर से अपनी कार्रवाई को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश बताया गया.

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया था कि हमलों के दौरान इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरानी एयर स्पेस में एंट्री नहीं की और हमलों से केवल 'सीमित नुकसान' हुआ. एजेंसी ने अपने सूत्र के हवाले से कहा था, इस हमले में 100 इजरायली मिलिट्री प्लेन होने का दावा करने वाली रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ है, इजरायल अपने 'कमजोर' हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश कर रहा है.

आईडीएफ ने दी ईरान को चेतावनी

इससे पहले इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा.

आईडीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए. यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी.इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने कहा, आईडीएफ ने अपना मिशन पूरा कर लिया है. अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की, तो हम जवाब देंगे. साथ ही कहा कि आईएएफ के विमान ऑपरेशन से सुरक्षित वापस आ गए हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.