पुणे में हार के बाद WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हारे तो क्या होगा
नीरज शर्मा October 26, 2024 05:12 PM

India Chances World Test Championship Final 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दृष्टि से बहुत अहम है. इस सीरीज को जीतकर भारत WTC फाइनल 2025 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेता, लेकिन पुणे टेस्ट में हार का टीम इंडिया को भारी भुगतान करना पड़ सकता है. भारत अब तक दो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाला अकेला देश है, लेकिन पुणे में यदि उसे हार मिली तो क्या टीम इंडिया फिर भी फाइनल में पहुंच पाएगी?

फिलहाल चार टीमों के बीच फाइनल में जाने के लिए कड़ी टक्कर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. चाहे न्यूजीलैंड, इस सीरीज को जीत भी लेता है तो उसके फाइनल में जाने की उम्मीद बहुत कम होगी. मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी सीधे तौर पर फाइनल की रेस में बने हुए हैं.

पुणे में भारत को मिली हार, तो क्या...

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारत ने WTC चैंपियनशिप की टेबल में अच्छी बढ़त बनाई हुई थी. मगर पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद उसका पॉइंट्स प्रतिशत लगभग ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ जाएगा. पुणे टेस्ट में हार से ना केवल भारत का अपनी सरजमीं पर लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला समाप्त हो जाएगा, बल्कि उसके लगातार तीसरा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है.

ऐसे में भारत का फाइनल में पहुंचना नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर निर्भर रहेगा. यदि पुणे टेस्ट में भारत हार जाता है तो उसे ना केवल सुनिश्चित करना होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट को जीते बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से कम से कम तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे. साफ तौर पर कहें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद भारत की फाइनल की राह बहुत मुश्किल होने वाली है. यदि भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार जाता है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.

IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live Score: भारत के हाथ से फिसला पुणे टेस्ट, मिचेल सैंटनर ने पलट दी बाजी; टी ब्रेक तक स्कोर 178/7

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.