जय श्री राम लिखी टी-शर्ट पहनकर ठेले पर खाना बेच रहा था मोहम्मद कल्लू
Krati Kashyap October 26, 2024 07:27 PM

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से दंग करने वाली घटना सामने आयी यहां सड़क किनारे एक पुरुष ठेले पर खाना बेच रहा था उसने भगवा टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर जय श्री राम लिखा हुआ था यह सब देख एक ग्राहक ने उससे नाम पूछा तो वह बताने में आनाकानी करने लगा इसके बाद जब उससे कठोरता से नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद कल्लू बताया यह सुनते ही पुरुष आग बबूला हो गया हंगामा इतना मचा कि बात पुलिस स्टेशन तक जा पहुंची इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया

up news 3 2024 10 b2571c596f7fc085782cf1f413934334 16x9 1

यह पूरी घटना कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे की है यहां एक पुरुष वेज कबाब पराठा बेच रहा था उसके ठेले पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता कबाब पराठा खाने पहुंचे थे इस दौरान पुरुष ने एक भगवा टी-शर्ट पहन रखी थी, उस पर बउवा के ऊपर जय श्रीराम भी लिखा था द टाइम्स ऑफ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार वार्ता के दौरान जब नाम पूछा गया तो दुकानदार ने आनाकानी प्रारम्भ की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के दबाव बनाने पर उसने अपना नाम मोहम्मद कल्लू बताया

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही उसके अलग धर्म से होने का पता चला तो वह आग बबूला हो उठे उसके वेज कबाब पराठे को भी संदिग्ध कहा और जमकर हंगामा मचाया मुद्दा पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा बजरंग दल की तरफ से कम्पलेन दी गई कि पुरुष इस तरह के कपड़े पहनकर अपने आपको अन्य धर्म का प्रदर्शित कर दुकान चला रहा है उसके खाने को संदिग्ध करार दिया, लेकिन इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है मुद्दे की तफ्तीश की जा रही है पुलिस ने समझा-बुझाकर मुद्दा शांत कराया

गौरतलब है कि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बोलना था कि दुकान पर काम करने वाला मोहम्मद कल्लू भगवा कपड़े क्यों पहने हुए हैं वह अपनी पहचान छिपाकर दुकान पर खाना खाने वाले लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहा है हिंदू के लिबास में मुसलमान पुरुष कर्मचारी से बात की तो उसने कहा कि यह कपड़े उसने अपनी मर्जी से नहीं पहने हैं, बल्कि दुकान के मालिक बउआ सविता ने उसे यह कपड़े पहनने के लिए बोला था

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.