इन मांगों के चलते भदोही में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
Krati Kashyap October 26, 2024 07:27 PM

भदोही में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) की महायोजना-2041 के विरोध में तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी विशाल सिंह मौके पर पहुंचे. किसानों ने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा.

4bd7a6c3 0fa7 4338 9f2b ea01e831a452 1726305814901

महायोजना पर 7100 से अधिक आपत्तियां

बीड़ा के मास्टर प्लान के जारी होने के बाद से लगातार किसानों और अन्य लोगों द्वारा आपत्तियां दी जा रही हैं. अब तक लगभग 7100 से अधिक लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं. किसानों का बोलना है कि महायोजना के भीतर आने वाली उनकी जमीनों से उन्हें हानि होगा, जिसमें भदोही और जौनपुर जनपद के अधिकतर गांव शामिल हैं. भदोहीवासियों का मानना है कि नगर और आसपास का क्षेत्र काफी सघन जनसंख्या वाला है. इसलिए, इस क्षेत्र में महायोजना न लागू कर किसी खाली जमीन पर प्लान किया जाए. इसी मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया.

संयुक्त किसान मोर्चा की मांगे

  • बीड़ा के महायोजना को पूरी तरह से खत्म किया जाए, ताकि किसानों की खेत और बस्ती सुरक्षित रहें.
  • खेती की जा रही जमीन पर किसी भी प्रकार की कानूनी शिकंजा न अपनाया जाए.
  • छोटे-छोटे दुकानदारों, भूमिहीनों और पुश्तैनी जनसंख्या बस्तियों की कानूनी वैकल्पिक प्रबंध के पूर्व कोई कार्रवाई न की जाए.
  • बीड़ा द्वारा आम जनता से नक्शा बनाने की रेट अत्यंत सस्ती की जाए.
  • पूर्व में बनाए गए मकानों से नक्शे का चार्ज न लिया जाए.
  • जितने क्षेत्र में निर्माण हो रहा है, उतने क्षेत्र का ही चार्ज लिया जाए.

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी विशाल सिंह और बीड़ा की उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिता देवी ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी सभी आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने बोला कि सभी के योगदान से ही बीड़ा महायोजना 2041 तैयार की जाएगी.

इस धरना-प्रदर्शन में एसडीएम भानसिंह, श्याममणि त्रिपाठी, तहसीलदार संजय कुमार सहित संयुक्त किसान मोर्चा के इंद्रदेव पाल, रामजीत यादव, भुलाल पाल, बनारसी सोनकर, जगन्नाथ मौर्य, ज्ञानप्रकाश प्रजापति, प्रेम बहादुर, मुकुट सिंह यादव और बाबूराम सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.