आखिरकार बाबर आजम को मिला सपोर्ट, शोएब अख्तर ने PCB को खूब लताड़ा
नीरज शर्मा October 26, 2024 11:12 PM

Shoaib Akhtar supports Babar Azam: पाकिस्तान ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया है. आखिरी दो मैचों में पूरी तरह स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. आखिरी मैच में पाकिस्तान के जीतने तक कुल 31 बार बल्लेबाज आउट हुए, जिनमें से 29 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे. इसके अलावा पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज में बाबर आजम भी चर्चा का केंद्र बने रहे, जिन्हें शृंखला के पहले मैच के बाद ड्रॉप कर दिया गया था. इस बीच दिग्गज पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का कहना है कि पीसीबी (PCB) को बाबर आजम जैसे बड़े खिलाड़ी को एक झटके में बाहर कर देना सही नहीं है.

बाबर आजम के साथ अच्छा नहीं हुआ

अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम के विषय पर शोएब अख्तर ने कहा कि PCB को आराम से प्रक्रिया के तहत बाबर से बात करनी चाहिए थी. अख्तर ने बताया, "मेरा मानना है कि बाबर आजम को अपमानित करके नहीं निकालना चाहिए था. उन्हें कुछ ज्यादा ही कड़ा संदेश दे दिया गया कि अपना प्रदर्शन ठीक कर लो. मैं मानता हूं कि फॉर्म में ना होने के लिए बाबर को निकालना सही फैसला था, लेकिन उन्हें निकालने की प्रक्रिया सही नहीं थी."

बाबर आजम ने साल 2024 में चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 8 पारियों में वो केवल 148 रन बना पाए हैं. बाबर को बाहर करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वो पिछले 22 महीनों में एक शतक तो दूर एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं. साल 2023 की शुरुआत से अब तक टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा, जो उन्होंने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

बाबर आजम के साथ जुल्म

शोएब अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "फिलहाल बाबर के लिए मुश्किल समय है. बोर्ड और मैनेजमेंट उनके खिलाफ है. बाबर के साथ फखर जमान को ऑस्ट्रेलियाई टूर पर ना ले जाने की खबर है. मेरी नजर में यह जुल्म करने जैसा है. आपको बाबर को समझाना ही था तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाकर मुश्किल परिस्थिति में डालना चाहिए था. मैं मानता हूं कि बाबर को अपने बैट से आलोचनाओं का जवाब देना होगा."

Watch: विराट कोहली को आया भयंकर गुस्सा, घुमाया बैट और फैंस रह गए हैरान; देखें वायरल वीडियो

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.