भारत को विश्वगुरु को बनाने का चल रहा है महायज्ञ : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2024 06:42 AM

थैंक यू डॉक्टर कार्यक्रम में हुए शामिल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

भोपाल, 26 अक्टूबर . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की स्थापना कर जनहितैषी विकास कार्यों से भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने का महायज्ञ चल रहा है. देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है, आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. हम विश्वगुरु बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं. भारत का भविष्य स्वर्णिम है. अधोसंरचना विकास, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार सभी क्षेत्रों में संगठित प्रयास किये जा रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मूल मंत्र से हर-क्षेत्र हर-व्यक्ति के विकास के लिए कार्य चल रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार देर शाम भोपाल के होटल मैरियट में निजी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह के थैंक यू डॉक्टर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त किया जा रहा है. आईपीएचएस मापदंड को स्वीकृति प्राप्त हुई है, शीघ्र ही 30 हज़ार से अधिक चिकित्सकीय सहायक चिकित्सकीय मैनपॉवर की नियुक्ति की जायेगी.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को तीन और मेडिकल कॉलेज लोकार्पित करेंगे. आगामी वर्ष में आठ मेडिकल कॉलेज संचालन की तैयारी प्रक्रियाधीन है. वर्तमान में दो हज़ार 500 एमबीबीएस और एक हज़ार 250 विशेषज्ञ (पीजी) सीटें हैं, शीघ्र यह संख्या दोगुनी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शीघ्र ही मेडिकल हब बनेगा. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा सेवा प्रदाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया.

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव मध्यप्रदेश के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मील का पत्थर साबित होगी.

तोमर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.