राेहतक: गेंहू की बिजाई के लिये जरुरी डीएपी के लिये दर दर भटक रहा है किसान : दीपेंद्र हुड्डा
Udaipur Kiran Hindi October 28, 2024 01:42 AM

सांसद दीपेन्द्र बोले, किसानों पर एफआई दर्ज करने की बजाय सरकार पराली समस्या का समाधान निकाले

रोहतक, 27 अक्टूबर . सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान गेंहू की बिजाई के लिये जरुरी डीएपी खाद के लिये दर-दर भटक रहा है. किसान को मंडियों में धान का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है बल्कि डीएपी खाद किसी कीमत पर भी नहीं मिल रही है. सरकार ने कहा था कि धान खरीद 3100 रुपये में होगी, लेकिन सरकार ने कभी किसानों के हित का संज्ञान नहीं लिया. किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए.

पराली प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों पर दो साल तक मंडियों में फसल बेचने का प्रतिबंध, एफआईआर उचित नहीं है जबकि फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषण पराली से कहीं ज्यादा होता है तो क्या सरकार फैक्ट्रियों पर भी 2 साल तक बिक्री का प्रतिबंध लगा देगी. ये सही नहीं है, सरकार को पराली की समस्या का समाधान निकालना चाहिए. किसानों को इन्सेंटिव देकर इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

/ अनिल

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.