हिज्बुल्लाह के एक और बड़े कमांडर को इजराइल ने दिया उड़ा, IAF के हवाई हमले में अहमद जाफर मटोक मारा गया
Times Now Navbharat October 28, 2024 01:42 AM

इजराइली वायुसेना ने एक और सफलता हासिल की है। इजराइली वायुसेना के हमले में हिज्बुल्लाह के एक और बड़े कमांडर की मौत हो गई है। इससे पहले इजराइली वायुसेना के हमले में हिज्बुल्लाह के चीफ समेत कई बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें-

हिज्बुल्लाह के तीन बड़े कमांडर मारे गए
IDF ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मटोक को वायुसेना के हमले में मार गिराया गया। मटोक के मारे जाने के बाद वायुसेना ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उनके उत्तराधिकारी और हिजबुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया है।
दे चुके थे कई हमलों को अंजाम
IDF ने कहा कि इन तीनआतंकवादियों ने बिंट जेबिल क्षेत्र से कई आतंकवादी हमलों का निर्देशन और संचालन किया था। इन हमलों में दक्षिणी लेबनान में इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर टैंक रोधी मिसाइलों को दागना भी शामिल था।
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.