IND vs NZ: जडेजा और अश्विन को खराब खेल खेलने की अनुमति है: रोहित शर्मा
CricTracker Hindi October 28, 2024 05:42 AM
Ravindra Jadeja R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 113 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके। बता दें कि, वाशिंगटन सुंदर ने लगभग 3 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और लगातार अंतराल में विकेट नहीं ले पाए। पुणे पिच पर दोनों टीमों के स्पिनर्स ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 13 विकेट झटके थे वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके जबकि जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम किए। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया।

द डेली स्टार के मुताबिक दूसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर काफी उम्मीदें है। हर मैच जो यह खिलाड़ी खेलते हैं उनसे उम्मीद लगाई जाती है कि वो विकेट ले और अपनी टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मुझे नहीं लगता कि यह बात सही है। हम सभी खिलाड़ियों की यह जिम्मेदारी है कि हम अपनी टीम को टेस्ट में जीत दिलाए। यह सिर्फ दो खिलाड़ियों की बात नहीं है। हम सब जानते हैं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हमेशा ही सभी फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब बाकी खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभानी होगी।’

इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है और हमने जो अपने घर में 18 लगातार सीरीज जीती थी उसमें भी इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन उच्च स्तरीय रहा था। कभी-कभी खिलाड़ी को खराब खेल खेलने की अनुमति होती है। ऐसा हर बार नहीं होगा कि कोई खिलाड़ी आपकी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।’

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट की शुरुआत 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है। भले ही पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया जीत दर्ज ना कर पाई हो लेकिन अंतिम मैच में वो जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगी। रविचंद्रन अश्विन और जडेजा भी वानखेड़े टेस्ट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.