पैसे लेकर खड़े हैं लोग फिर भी नहीं मिल रही Thar Roxx की चाबी! 1.5 साल पहुंचा वेटिंग पीरियड
एबीपी ऑटो डेस्क October 28, 2024 02:12 PM

Mahindra Thar Roxx Waiting Period: महिंद्रा थार रॉक्स को इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था. थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद से ही ये एसयूवी काफी डिमांड में है. जैसे ही 3 अक्टूबर को थार रॉक्स की बुकिंग शुरू हुई थी, तभी सिर्फ 1 घंटे में 1 लाख 76 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई थीं. थार रॉक्स की बुकिंग बढ़ने के साथ ही इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है.

हालिया रॉक्स ऑर्डर से यही सामने आया है कि वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है. इस तरह अब ऑर्डर करने पर थार रॉक्स की डिलीवरी साल 2026 तक होने का अनुमान है. जैसे-जैसे थार रॉक्स की डिमांड बढ़ी, यह तस्वीर साफ हो गई कि वेटिग टाइम जल्द ही एक या दो साल तक पहुंच सकता है. 

महिंद्रा थार रॉक्स का इंजन

थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है. इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी है, जिससे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन पर 152 hp की पावर मिलती है और 330 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. डीजल इंजन के वेरिएंट्स में 4 WD का ऑप्शन भी मिलता है.

Thar Roxx की कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस कार में 26.03-सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है. गाड़ी में पैनोरमिक स्काईरूफ भी दिया गया है. महिंद्रा की इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है.

-

ऑटोमेटिक मोड में चलेगी Yamaha की ये नई बाइक, दीवाली से पहले कंपनी ने उठाया नए मॉडल से पर्दा 

 

 

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.