पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का भी बुरा हाल, कप्तानी को लेकर मचा है घमासान
नीरज शर्मा October 28, 2024 06:12 PM

Bangladesh Captain Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश में यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है कि मैच शुरू होने से एक दिन पूर्व मेजबान देश का कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसका मतलब नजमुल शांतो को आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन वो कॉन्फ्रेंस में आए ही नहीं. बताते चलें कि शांतो ने हाल ही में बांग्लादेश टीम की कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए थे.

दूसरा टेस्ट मैच चटगांव में खेला जाना है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पूर्व नजमुल शांतो को नेट्स में जमकर पसीना बहाते देखा गया है. मगर उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना आने से बांग्लादेश क्रिकेट में कप्तान का बदला जाना लगभग तय लग रहा है. उनकी जगह स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने मीडिया से वार्ता की और टीम की ओर से सवालों के जवाब भी दिए.

क्या बांग्लादेश को मिलेगा नया कप्तान?

ताइजुल इस्लाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट किया, जहां उनसे नजमुल शांतो के संबंध में भी सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब में कहा, "मैं शांतो या कप्तानी को लेकर कुछ नहीं कह सकता. मेरी या अन्य किसी खिलाड़ी की मैनेजमेंट या बोर्ड मीटिंग में कोई हिस्सेदारी नहीं है. हमारे पास कोच या कप्तान चुनने का अधिकार नहीं है."

एक तरफ नजमुल शांतो कप्तानी छोड़ने के संकेत दे चुके हैं, दूसरी ओर जब ताइजुल इस्लाम से पूछा गया कि क्या वो कप्तानी मिलने पर टीम का जिम्मा संभालेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि वो 10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और शायद इस जिम्मेदारी के लिए तैयार भी हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 0-1 से पीछे है. यह सीरीज WTC फाइनल की दृष्टि से अफ्रीकी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

'थाला फॉर ए रीजन' पर बोले एमएस धोनी, बताया क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.