अंबुजा सीमेंट्स का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी, मुनाफा 22% घटकर ₹501 करोड़ रिपोर्ट, ऑपरेटिंग EBITDA 12% फिसला
et October 28, 2024 09:42 PM
नई दिल्ली: सीमेंट इंडस्ट्रीज की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार के कारोबारी सत्र के बीच में अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट पेश कर दिया है जो कुछ खास नहीं रहा है. आपको बता दे कि अंबुजा सीमेंट्स कंपनी का सितंबर क्वार्टर में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फ़ीसदी से गिर करके 501 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ है. अंबुजा सीमेंट्स का शेयर दोपहर के 1:46 मिनट पर 4.53 फ़ीसदी की तेजी के साथ 577 रु के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.FY25 के जून क्वार्टर के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 567 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ था अर्थात क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 12 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. 1 वर्ष पहले यानी कि फाइनेंशियल ईयर 2024 के सितंबर क्वार्टर में अंबुजा सीमेंट कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 644 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन में तेजीहालांकि दूसरी तरफ कंपनी को रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर मिली और यहां पर उन्होंने सालाना आधार पर 6 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 4213 करोड़ पर रिपोर्ट किया है 1 वर्ष पहले कंपनी का रेवेन्यू 3970 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ था. सितंबर क्वार्टर के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग Ebitda सालाना आधार पर 12 फ़ीसदी से गिरकर के 683 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जबकि सितंबर क्वार्टर के दौरान अंबुजा सीमेंट का मार्जिन गिर करके 16.2 फ़ीसदी के लेवल पर आ गया है.सितंबर क्वार्टर के कंपनी के ऑपरेशन से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाले तो कंपनी सितंबर क्वार्टर में सेल्स वैल्यूम सालाना आधार पर 9 फ़ीसदी की ग्रोथ के साथ 14.2 mnt रिपोर्ट हुआ है. सितंबर क्वार्टर के दौरान अंबुजा सीमेंट कंपनी का ऑपरेटिंग कॉस्ट 4497 रुपए PMT के लेवल पर मौजूद था. जो देखा जाए तो सालाना आधार पर चार फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रहा है. कंसोलिडेशन के लेवल पर कंपनी के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो सितंबर क्वार्टर के दौरान कंपनी का कैश और कैश इक्विवेलेंट 10135 करोड रुपए के लेवल पर मौजूद था. अंबुजा सीमेंट्स शेयरअंबुजा सीमेंट्स शेयर ने 1 वर्ष में अपने इन्वेस्टर को 37 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है हालिया परफॉर्मेंस के मामले में अंबुजा सीमेंट्स शेयर पीछे रह गया है आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 महीने में इस शेयर में 9 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 706 रुपए है वहीं 52 वीक का लो लेवल 404 रुपए है(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.