चुनावी फायदे के लिए शहाबुद्दीन परिवार का सहारा ले रहे लालू यादव
Garima Singh October 28, 2024 11:28 PM

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा आरजेडी में शामिल हो गए हैं. सत्ताधारी दल भाजपा इस मामले पर हमलावार है. इसे जंगलराज से जोड़कर यह बताने का कोशिश कर रही है कि बिहार में अब विकास की बात होती है. ऐसे में मुसलमान वोटरों के बी

 

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘तेजस्वी और लालू जी, बिहार में अब जंगल राज कभी नहीं लौटेगा. सीवान में आतंक के पर्याय रहे सैयद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और उनकी पत्नी की राजद में वापसी करवाकर तेजस्वी यादव अपनी पीठ स्वयं थपथपा रहे हैं. बिहार के लोगों में क्या संदेश देना चाहते हैं तेजस्वी और लालू यादव? चुनावी लाभ के लिए आज आप शहाबुद्दीन परिवार का सहारा ले रहे हैं, लेकिन ऐसे लोग समाज द्वारा नकार दिए गए हैं.

शहाबुद्दीन की पत्नी स्वयं लगातार कई लोकसभा चुनाव हार चुकी हैं. बेटे की कोई पहचान नहीं है. बिहार, आतंक के साथ खड़ा नहीं होगा. जंगल राज के साथ खड़ा नहीं होगा. बिहार में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े निवेश के लिए प्रयासरत हैं. आईटी कंपनियों को बिहार लाने का कोशिश हो रहा है. आज आधे दर्जन वंदे हिंदुस्तान ट्रेन बिहार से चल रहे हैं. बिहटा को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए कार्य चल रहा है. बिहटा में ड्राई पोर्ट की स्थापना हो चुकी है.

उन्होंने आगे लिखा, ‘बिहार में बिजली और पानी जन जन तक सर्व सुलभ है. इसलिए लालटेन की कोई आवश्यकता ही नहीं है. आज शहाबुद्दीन खानदान को राजद में लाकर बिहार की प्रगति को रोक नहीं पाएंगे. बिहार को टॉप 10 राज्यों में लाना हमारा अगला लक्ष्य है. बिहार का हर युवा जंगल राज के विरुद्ध खड़ा होगा और NDA की 2025 में प्रचंड जीत तय है.

शहाबुद्दीन के बहाने मुसलमान वोट बैंक मजबूत कारण की कोशिश

लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने केवल 2 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जिसके बाद अल्पसंख्यक वोटरों के बीच नाराजगी की चर्चा होने लगी थी. इसका लाभ उठाकर जनसुराज और AIMIM जैसी पार्टियां आरजेडी पर धावा करते हुए मुसलमान वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए कवायद तेज कर दी थी. ऐसी हालात में पूर्व दिवंगत सासंद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा को राजद में शामिल कर लालू और तेजस्वी ने मुसलमान वोटर्स को साथ लाने के लिए बड़ा दांव चला है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.