दिवाली पर कुम्हारों को झेलनी पड़ी दोहरी मार
Garima Singh October 28, 2024 11:28 PM

 भागलपुर दिवाली खुशियों का त्यौहार है रौशनी का यह त्यौहार सभी के जीवन में नया उजाला लेकर आती है कुम्हारों के लिए इसका विशेष महत्त्व है इस त्यौहार का सीधे तौर पर उनकी रोजी-रोटी से संबंध है बाजारों में रंग-बिरंगे झालरों के आने से वर्ष रेट वर्ष कुम्हारों की स्थिति बिगड़ती जा रही है इस साल  कुम्हारों रोजगार पर दोहरी मार पड़ गई है इससे कुम्हारों में काफी बेचैनी नजर आ रही है

1000 से 1200  रुपये प्रति टेलर मिट्टी
भागलपुर के सबसे बड़े कुम्हार बस्ती में लोकल 18 की टीम से हुई वार्ता में कुम्हारों ने अपनी कठिनाई बताई कुम्हारों ने बोला कि महंगाई अपने चरम पर है लेकिन हम लोगों के चाक की स्थिति जस की तस  है लोगों को लगता है मिट्टी फ्री में आती है, तो फिर इनको पैसा कहां लगता है आपको बता दें की मिट्टी भी खरीद कर लाया जाता है और अब 1000 से 1200  रुपये प्रति टेलर मिट्टी मिल रही है

बारिश से पड़ी दोहरी मार 
प्रदीप पंडित ने कहा कि इस बार हम लोगों को कुछ आर्डर मिले थे लेकिन बारिश के कारण उसको तैयार करने में बहुत परेशानी हुई व्यापारी अपना आर्डर लेकर नहीं जा रहे हैंइसके कारण हम लोगों का बना हुआ माल घर में रखा हुआ है उन्होंने कहा, मिट्टी से बनी दीप 1 रुपये में मिल जाती है वहीं चाइनीज बल्ब 90 से ₹100 का एक मिलता हैमहंगे होने पर भी लोग बल्ब की खरीदारी पर ही अधिक बल देते हैं दीपावली पर दीप जबकि जलाने का पौराणिक महत्त्व है फिर भी इसपर कोई ध्यान नहीं देता हैआपके दीप जलाने से हमारे घर भी रोशन होंगे

अनुदान राशि की मांग 
कुम्हारों से बात करने के बाद पता चला कि इन्हें किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है    उनके अनुसार किसी भी तरह के हानि पर उन्हें भी आर्थिक सहायता मिलना चाहिए हमारी रोजी-रोटी इसी से चलती है, खेती भी यही है लेकिन हमें गवर्नमेंट के द्वारा ना तो किसी प्रकार की सहायता दी जाती है और ना ही हमें  किसी प्रकार का लोन उपलब्ध कराया जाता है कम से कम असमय मौसम की मार झेलने पर आर्थिक सहायता राशि मिलनी चाहिए

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.