ब्रिटेन में पनडुब्बियों का निर्माण करने वाले शिपयार्ड में आग लगने से दो लोग जले बुरी तरह
Suman Singh October 30, 2024 09:27 PM

लंदन: ब्रिटेन की परमाणु पनडुब्बी में भयंकर आग लगाने की सूचना सामने आ रही है. इससे न्यूक्लियर खतरे की संभावना है. ऐसे में समुद्र में हड़कंप मच गई है. बता दें कि ब्रिटेन में पनडुब्बियों का निर्माण करने वाले शिपयार्ड में आग लगने के बाद दो लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं. इन घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ब्रिटिश परमाणु ऑफिसरों ने परमाणु खतरे के अंदेशे के प्रश्न पर ऐसे किसी रिस्क से इनकार किया है. उनका बोलना है कि परमाणु पनडुब्बी में आग के चलते ‘कोई परमाणु खतरा नहीं है’. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

‘कम्ब्रिया कांस्टेबुलरी’ (पुलिस बल) ने बोला कि उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के ‘बैरो-इन-फ़र्नेस’ में ‘बीएई सिस्टम्स शिपयार्ड’ में आधी रात के तुरंत बाद “भीषण” आग लग गई. इससे चालक दलों में अफरातफरी मच गई. रात में सोशल मीडिया पर साझा किये गये वीडियो में ‘डेवोनशर डॉक हॉल’ इमारत से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं और अलार्म बज रहा था. यह देखने में बहुत भयावह है. शिपयार्ड के पास रहने वाले डोना बटलर ने कहा, ‘‘जब मैंने दरवाजा खोला तो ढ़ेर सारा काला धुंआ उठता देखा. ’’

दो लोगों का घुटने लगा दम

आग और धुएं में फंसे दो लोगों का दम घुटने लगा. मगर समय रहते उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. पुलिस ने बोला कि धुएं की वजह से दम घुटने के शक में दो लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया . उसने इस संयंत्र के आसपास रहने वाले लोगों को घरों के अंदर ही रहने तथा दरवाजे एवं खिड़कियां बंद रखने की राय दी है. यह शिपयार्ड 150 वर्ष पुराना है तथा लंदन के उत्तर पश्चिम में करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है. यह रॉयल नेवी के लिए परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण करता है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.