धनतेरस के दिन सलीम खान के घर के बाहर देखी गई नई कार
Suman Singh October 30, 2024 09:27 PM

नई दिल्ली सलमान खान और उनके परिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं काफी दिनों से सलमान खान सुर्खियों में भी छाए हुए हैं बाबा सिद्दीकी पर भी इसी गैंग ने धावा किया था काफी समय से इस गैंग के लोग सलमान और उनके परिवार को धमकी देते आ रहे हैं ऐसे में अब सलमान के पिता सलीम खान ने भी एक सेफ्टी फीचर वाली कार खरीद ली है

बीते दिनों भी सलमान के घर के बाहर फाइरिंग हुई थी उस दौरान भी सलमान और उनका परिवार अपनी सेफ्टी को लेकर चिंता में था अब उनके परिवार की सुरक्षा और मजबूत करने की कोशिशे भी की जा रही है सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में सेफ्टी फीचर कार खरीदी है कहा जा रहा है कि इस नयी लग्जरी कार की मूल्य करोड़ों में हैं धनतेरस के दिन सलीम खान के घर के बाहर ये नयी कार देखी गई थी

सलमान के पिता सलीम खान को भी मिली थी धमकी
सलमान खान को ही नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान को भी बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है बीते समय में भी सलीम खान जब वर्ष सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तो किसी ने उन्हें धमकी भरा पत्र लिखा था उस दौरान भी अपनी सेफ्टी को लेकर सलमान खान के परिवर की चिंता बढ़ गई थी

ये है सलमान खान के पिता की नयी कार
बात यदि सलमान के पिता सलीम खान की नयी कार की बात करें तो उन्होंने Mercedes Benz GLS कार खरीदी है व्हाइट टोन्ड की ये कार सुपरस्टार के बांद्रा स्थित घर के बाहर नजर आई थीं कार वाले की रिपोर्ट के मुताबिक, Mercedes Benz GLS की मूल्य तकरीबन 1.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है खबरों की मानें तो सलमान खान ने दुबई से एक्सचेंज में 2 करोड़ की बुलेटफ्रुफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीद रखी है

बता दें कि सलीम खान से पहले सलमान खान को भी धमकिया मिली थी इससे पहले भी बिश्नोई गैंग की ओर से बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी इस मुद्दे में उस दौरान कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.