कगिसो रबाडा आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलर रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर बने शीर्ष गेंदबाज
Suman Singh October 30, 2024 09:27 PM

ICC Rankings List: टीम इण्डिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अब ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 नहीं हैं ICC की ताजा रैंकिंग में एक 29 वर्ष के गेंदबाज ने बुमराह से पहला जगह छीन लिया है दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरुष टेस्ट बॉलर रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर शीर्ष गेंदबाज बन गए 860 रेटिंग अंक के साथ रबाडा ने नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने

बुमराह से छिना ताज, रबाडा नए किंग

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान बहुत बढ़िया लय में चल रहे दायें हाथ के गेंदबाज रबाडा ने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट में 9 विकेट झटके थे इसके साथ ही इस गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में अपने 300 विकेट पूरे किए दक्षिण अफ्रीका ने मीरपुर में खेले गए इस मैच को सात विकेट से जीता था  दूसरी ओर बुमराह न्यूजीलैंड के विरुद्ध पुणे में खेले गए हिंदुस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट लेने असफल रहे थे वह दो जगह नीचे खिसककर अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे जगह पर हैं

अश्विन को भी हुआ नुकसान

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दो जगह के हानि के साथ चौथी रैंकिंग पर खिसक गए हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं रावलपिंडी में हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे और आखिरी टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले पाक के स्पिनर नोमान अली की टॉप-10 में एंट्री हो गई है हिंदुस्तान पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के दौरान न्यूजीलैंड के नायक बन कर उभरे मिचेल सेंटनर ने अपनी रैंकिंग में 30 जगह की सुधार की पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने वाला यह वामहस्त स्पिनर रैकिंग में 44वें जगह पर पहुंच गया है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.