IND vs NZ, 3rd Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा वो खिलाड़ी है, जिसका जन्म खुद मुंबई में ही हुआ।
आखिर कौन?जी हां, हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) की। 21 अक्टूबर 1988 को एजाज के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उनका परिवार न्यूजीलैंड में बस गया। इसके बाद एजाज वहीं के हो गए।
पारी में ले चुके 10 विकेटमुंबई की पिच स्पिनर्स की मददगार है। साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही एजाज पटेल (Ajaz Patel) भारतीय पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। एजाज पटेल ये कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें- टीम मीटिंग में नहीं, खिलाड़ियों को टॉयलेट में डांटते हैं MS Dhoni
26 जुलाई 1956 को इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। इसके बाद 4 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के विरुद्ध 74 रन देकर सभी 10 शिकार किए थे।
अब तक सीरीज में प्रदर्शनएजाज पटेल भारत के खिलाफ इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 4 शिकार किए हैं। पिछले मुकाबले में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। अब इस कमजोरी का फायदा एजाज पटेल भी उठा सकते हैं।
न्यूजीलैंड के पास लीडभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 8 विकेट से गंवा चुकी है। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद अगले टेस्ट में भारत को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम शृंखला पहले ही गंवा चुकी है। अब उसके पास सिर्फ सम्मान बचाने का ही मौका है।