प्रसाद बेचने वाले छोटे कारोबारी की नृशंस हत्या का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi November 01, 2024 03:42 AM

हरिद्वार, 31 अक्टूबर . गंगाजली व प्रसाद बेचने वाले एक छोटे कारोबारी की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारी की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े के बाद की गई.

बुधवार सुबह ऋषिकुल पुल के पास बनी एक झोपड़ी के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा मिला जिसकी शिनाख्त करने पर उसकी पहचान महेश उर्फ कल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी 06 नम्बर टंकी ऋषिकुल के रुप मे हुयी. इस मामले में मृतक की मां राजकुमारी पत्नी श्रीराम ने राजु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज कालोनी मायापुर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया.

नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर सुराग पतारसी करते हुए हत्या को अंजाम देने वाले आरोपित राजू को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ करने पर ने आरोपित ने बताया कि अप्रैल माह में पैसो के लेन देन को लेकर मृतक महेश उर्फ कल्लू के साथ लडाई झगडा हुआ था. जिस पर कल्लू के परिजनों द्वारा आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपित ने कई बार मुकेश व उसके परिवार से समझौता कर मुकदमा वापस लेने की बात कही. मगर उन लोगों ने मुकदमा वापस न लेते हुए उल्टा अभियुक्त को ही जेल भिजवाने की साफ-साफ धमकी दी. इन्हीं सब बातों से क्षुब्द होकर आरोपित ने मृतक के सिर पर इन्टर लाकिंग टाईल्स से कई बार वार करके जान से मार दिया ओर फरार हो गया.

हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए गंजु उर्फ राजु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज कालोनी मायापुर हरिद्वार उम्र-26 को जेल भेज दिया गया है. आरोपित के विरुद्ध देहरादून में हत्या का मुकदमा सहित चार मुकदमे दर्ज हैं.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.