लाइव हिंदी खबर :- भारत मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप सीरीज के पहले दौर से ही बाहर हो गया है. ‘ग्रुप-ए’ सेक्शन का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम 54 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। उसी डिविजन में जो भारतीय टीम थी वह निकल चुकी है.
सोमवार (14 अक्टूबर) को हुए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। पाकिस्तान टीम ने कैच के करीब 8 मौके गंवाए. पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य 111 रनों से हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (3 विकेट) और एडेन कार्सन (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया. इसके जरिए बैटिंग में खराब होने के बावजूद बॉलिंग और फील्डिंग में कमाल दिखाया.
भारत का सफाया: ग्रुप-ए में भारत ने चार लीग मैचों में से दो में जीत हासिल की। पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने के बाद भारत न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गया। इसके चलते हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज से बाहर हो गई है. 2020 में भारतीय टीम ने फाइनल खेला था.