तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Krati Kashyap November 05, 2024 01:27 PM

हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व है, यही वजह है कि ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा. तुलसी का पौधा स्वास्थ्य कारणों से भी ये बहुत लाभ वाला है क्योंकि इसे औषधि का दर्जा दिया गया है. लेकिन अक्सर लोगों की परेशानी ये होती है कि उनके घर की तुलसी बार-बार सूख जाती है, बहुत ध्यान रखने पर भी यदि आपका तुलसी का पौधा सूख रहा है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप अपनी तुलसी हरी-भरी रख सकते हैं.

तुलसी का पौधा हरा भरा रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो:

  • तुलसी के लिए मिट्टी: तुलसी के पौधे के लिए ठीक मिट्टी चुनना सबसे महत्वपूर्ण है. 70 प्रतिशत मिट्टी और 30 प्रतिशत रेत में तुलसी का पौधा लगाएं इससे तुलसी का पौधा सड़ने से बच जाएगा और लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा.
  • मिट्टी में मिलाएं गोबर: गाय के गोबर का काफी महत्व है और वो पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन तुलसी में गोबर ऐसे नहीं डालना है बल्कि उसे सुखाकर उसे पाउडर जैसे फॉर्म में कर लें और फिर मिट्टी में डालें. इससे तुलसी का पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहेगा और खूब सारी पत्तियां भी पौधों में आएंगी.
  • ऐसा होना चाहिए गमला: तुलसी के लिए गमले का मुंह चौड़ा होना चाहिए और पॉट गहरा होना चाहिए. पॉट के नीचे दो छेद करके और नीचे कागज का टुकड़ा या फिर घड़े का टुकड़ा लगा दें उसके बाद खाद और रेत के साथ वाली मिट्टी डालें.
  • पानी देते समय रखें इस बात का ध्यान: तुलसी का पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें बहुत अधिक पानी न दें, बहुत अधिक पानी देने से तुलसी की जड़ों में फंगस लगने की आसार रहती है. इसलिए सर्दियों में 4-5 दिन में एक बार पानी डालना है.
  • कीड़ों से ऐसे बचाएं: यूं तो तुलसी के पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं यदि आपकी तुलसी में कीड़े लग रहे हैं तो नीम ऑयल के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक लीटर पानी में 10 बूंद नीम ऑयल डालकर पौधे की पत्तियों में स्प्रे करें ये परेशानी समाप्त हो जाएगी.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.