अष्टानिका महापर्व के अवसर पर 8 से 16 नवंबर तक श्री सिद्धचक महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. कलाकुंज मंदिर कमेटी द्वारा आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आगरा के मारुति स्टेट कलाकुंज स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार शाम प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर समिति पदाधिकारियों ने श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की मीडिया का विमोचन किया. समिति अध्यक्ष रवींद्र कुमार जैन ने कहा कि विधान का शुरुआत 8 नवंबर को सुबह 6:00 बजे होगा. देवआज्ञा 7:00 बजे, घटयात्रा एवं ध्वजारोहण जाप अनुष्ठान मंडप शुद्धि के साथ प्रारम्भ होगा| मुख्य संयोजक मुकेश जैन भगत ने कहा कि प्रात:7.00 घटयात्रा रथयात्रा मंदिर जी से प्रारम्भ होकर मारुति एनक्लेव, विनय नगर, सुलहकुल नगर, मारुति स्टेट, मारुति स्टेट चौराहे होते हुए वापस कलाकुंज जैन मंदिर पहुंचेगी|घटयात्रा का शुरुआत सीए दिव्यांशु जैन और ध्वजारोहण मास्टर अजय जैन एवं रश्मि जैन परिवार द्वारा किया जाएगा|
नौ दिवसीय विधान में होंगी मांगलिक क्रियाएं
मंदिर के अर्थमंत्री चिकित्सक राजीव जैन ने कहा कि इस नौ दिवसीय विधान की मांगलिक क्रियाएं पंडित सौरभ जैन शास्त्री, संगीतकार विशाल जैन अहिंसा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संपन्न कराई जाएंगी| संयोजक पवन जैन ने कहा कि 9 दिवसीय विधान में रोजाना श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा और विधान की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कराई जाएंगी. सांय:काल प्रभु की मंगल आरती, शास्त्र प्रवचन एवं कलाकुंज स्त्री मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. अजय जैन ने बोला कि इस विधान में सौधर्म इंद्र,यज्ञ नायक,कुबेर इंद्र,ईशान इंद्र,ब्रह्मइंद्र के पत्र भी बनाए गए हैं|मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने कहा कि यह विधान अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर पूरे आगरा नगर के विभिन्न जैन मंदिरों में आयोजित किया जाता है|विधान में भक्त 10 दिनों तक सिद्धों की आराधना करेंगे|विधान में आगरा की विभिन्न शैलियों के जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में पधारेंगे|इस अवसर पर राजेंद्र जैन, संजय जैन,प्रवीन जैन,दिव्यांशु जैन,पंडित विवेक जैन आदि उपस्थित रहे.