शरद पवार लेंगे राजनीति से संन्यास? बोले- 'अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए'
गणेश ठाकुर November 05, 2024 04:12 PM

Sharad Pawar: महाराष्ट्र में इस समय विधानसभा चुनाव को लाकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच राजनीति से रिटायरमेंट को लेकर एनसीपी नेता शरद पवार ने एक बड़ा हिंट दिया है. हाल के समय में अजित पवार कई बार उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठा चुके हैं.

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर हिंट देते हुए कहा है कि अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए. 84 साल की उम्र में भी शरद पवार राजनीति में काफी सक्रिय हैं.

रिटायरमेंट के संकेत देते हुए एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, "कहीं तो रुकना ही पड़ेगा." उन्होंने कहा, "मुझे अब कोई चुनाव नहीं लड़ना है. मुझे अब चुनाव को लेकर रुकना पड़ेगा और नए लोगों को आगे आना होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने आगे कहा, "मैंने अभी तक 14 बार चुनाव लड़ा है. अब मुझे सत्ता नहीं चाहिए. मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं.

इस साल की शुरुआत में अजित पवार ने एनसीपी नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उम्र के इस पढ़ाव पर उन्हें घर में रहना चाहिए, पता नहीं वो कब संन्यास लेंगे. जिसके बाद शरद पवार ने पलटवार भी किया था.

(खबर अपडेट हो रही है...)

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.