हरिद्वार चंडीपुल के पास नमामि गंगे घाट पर आठवां गंगा उत्सव मनाया गया. केंद्रीय मंत्री से लेकर उत्तराखंड के मंत्रियों ने इसमें शिकरत की. मां गंगा की आरती और विविध आयोजनों के बीच गंगा उत्सव मनाया गया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित नमामि गंगे से जुड़े ऑफिसरों ने भाग लिया.
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने गंगा में महाशीर मछलियों के शिशुओं की खेप भी प्रवाहित किया. इसमें कई लाख मत्स्य बीज भी गंगा में छोड़े गए, ताकि गंगा में जलीय जीव का संतुलन बना रहे. वहीं ‘घाट पर हाट’ कार्यक्रम के अनुसार कई गंगा तट के गांव की समितियों ने आयोजन में स्टॉल लगाया और इसमें क्षेत्रीय हर्बल उत्पाद का प्रदर्शन किया गया. अकांक्षी जनपद हरिद्वार की ओर से मीठी गंगा के स्टॉल भी लगे. इसमें मौन पालन और इससेे जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया गया.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने सीमा सुरक्षा बल की स्त्री जवान जो देव प्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग के जरिए गंगा की अविरलता और स्वच्छता का संदेश लेकर निकली हैं, उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बोला कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बोला कि गंगा सिर्फ़ नदी नहीं है, यह करोड़ों लोगों की आस्था केंद्र है. यह हमारी संस्कृति है, हमारी धरोहर है, इसके संरक्षण के लिए हर आदमी को कोशिश करना चाहिए.