हेमंत सोरेन की सुरक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बीच सुरक्षाकर्मियों को हेलीपैड की करनी पड़ी खुदाई
Suman Singh November 05, 2024 04:28 PM

 

 झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में जुटे हैं आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है इसी बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन की सुरक्षा में गड़बड़ी की संभावना के बीच सुरक्षाकर्मियों को हेलीपैड की खुदाई करनी पड़ी

2 घंटे की देरी से प्रचार करने पहुंचे हेमंत सोरेन

हेलीपैड की खुदाई की वजह से सीएम हेमंत सोरेन को गढ़वा के भंडरिया पहुंचने में 2 घंटे देर हो गई भंडरिया स्थित हाई विद्यालय के मैदान में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करना था इसके लिए हेलीपैड बनाया गया था लेकिन, हेलीपैड की खुदाई किए जाने की वजह से सीएम से बोला गया कि वह अभी न आएं

हेमंत सोरेन ने केएन त्रिपाठी के पक्ष में किया प्रचार

बाद में हैलीपैड की खुदाई कर संतुष्ट होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को आने के लिए हरी झंडी दे दी गई 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री 1:05 बजे भंडरिया पहुंचे यहां उन्होंने डालटेनगंज-चैनपुर-भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में मतदान की अपील की

हेलीपैड की जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को हुई आशंका

मुख्यमंत्री के यहां आने से पहले सभा स्थल के पास सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बनाये गये हेलीपैड की जांच हो रही थी इसी दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को कुछ संभावना हुई हेलीपैड के नीचे संभावित धांधली के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने विद्यालय के शिक्षकों से इसके बारे में पूछताछ की शिक्षक कोई जानकारी नहीं दे पाए

हेलीपैड के नीचे से आ रही थी आवाज

ऐसे में सीएम को रोककर सुरक्षाकर्मियों ने हेलीपैड पर जिस स्थान से आवाज आ रही थी, उस स्थान की खुदाई करवाई बाद में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बोला कि सालों पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी यहां वही पाइपलाइन है तब जाकर सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली इसके बाद सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई 2 घंटे बाद सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.