Narendra Modi On Chhath Puja: दिवाली के बाद छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (05 नवंबर) को छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना की.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है."
नहाय-खाय से ही छठ पूजा की शुरुआत होती है. इस दिन छठ व्रती किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करते हैं और प्रसाद के रूप में चावल के साथ चने और लौकी की सब्जी भोजन के तौर पर ग्रहण करते हैं. अगले दिन खरना पूजा होती है और फिर उसके अगले दिन अस्त होते हैं और अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है.
बिहार, यूपी और दिल्ली में छुट्टी की घोषणा
छठ के पर्व को लेकर बिहार ही नहीं बल्कि देश के लगभग सभी राज्यों में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, पश्चिम बंगाल, झारखंड और दिल्ली में इसकी खूब धूम है. बिहार सरकार ने छठ को लेकर चार दिनों की छुट्टी की घोषणा की है तो वहीं दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक-एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
वहीं छठ पूजा को लेकर दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लोग अपने घर जा रहे हैं. हालांकि, बड़े पैमाने पर जब लोग घरों के लिए निकलते हैं तो अक्सर इसका असर ट्रेनों और यातायात साधनों में देखने को मिलता है, जहां पर भारी भीड़ हो जाती है. लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, जिसको समझते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ियां चलाई गई हैं.
यह भी पढ़ें- झारखंड में चुनाव से पहले CBI का बड़ा एक्शनः नींबू पहाड़ इलाके में 16 जगह डाली रेड, अवैध खनन से जुड़ा है केस