कटिहार के जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा औऱ एसपी वैभव शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया. महापर्व छठ को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शहरी क्षेत्र भीतर विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कटिहार के शहरी क्षेत्र के छठ घाट का जायजा लिया. इसमें क्रमशः बी।एम।पी।-7, कोसी नदी के भीतर श्मशान घाट, रानी घाट, बालू घाट, विजय बाबू पोखर आदि शामिल है.
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पाया गया कि कुछ-कुछ छठ घाटों पर बिजली की समुचित व्यवस्था, साफ सफाई, बेरीकेटिंग, चेंजिंग रूम इत्यादि कार्यों को पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त कुछ घाटों पर कार्य प्रगति पर है, जो पूरा कर लिया जाएगा.
साफ सफाई आदि को लेकर डीएम-एसपी ने दिया निर्देश
सभी छठ घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, साफ सफाई, गोताखोर की उपलब्धता, पार्किंग की व्यवस्था, यातायात पर नियंत्रण, सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र भीतर छठ घाट का लगातार मुआयना करना का निर्देश है. साथ ही गंगा के किनारे बेरिकेडिंग की व्यवस्था, वॉच टावर की व्यवस्था, खतरे वाले स्थान पर लाल रंग की पट्टिकाओं का अधिष्ठापन, गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं/ छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की प्रबंध मौजूद कराना सुनिश्चित करना है.
हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि छठ पर्व सुरक्षित वातावरण में मनाने का कोशिश करें. साथ ही जिला वासियों की छठ पर्व की शुभकामनाएं दी गई है. आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन के तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी.
मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सीक्रेट प्रशाखा अन्य और संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और मौजूद थे.