Exclusive : मनोरमा देवी ने डबल इंजन की सरकार पर दिया यह बड़ा बयान
Krati Kashyap November 06, 2024 11:28 AM

गया : गया के दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है जिसमें इमामगंज और बेलागंज सीट है बेलागंज सीट की बात करें तो यहां से एनडीए ने मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है मनोरमा देवी जनता दल यूनाइटेड से है और वह दो बार विधान पार्षद रह चुकी है वहीं महागठबंधन से जहानाबाद के सांसद और बेलागंज के आठ बार के पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं जन सुराज ने मोहम्मद अमजद को टिकट दिया है बेलागंज सीट हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है और यहां मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है

अपने पक्ष में जनता को करने के लिए उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और कई बड़े नेता भी क्षेत्र में जनसंपर्क और जनसभा कर रहे हैं इसी दौरान लोकल 18 की टीम ने एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी से खास वार्ता की लोकल 18 से बात करते हुए मनोरमा देवी ने कहा कि हम लोग क्षेत्र में विकास के मामले पर जा रहे हैं

आज भी बेलागंज के क्षेत्र में नाली-गली, सड़क, किसानों के खेत में पानी की प्रबंध नहीं हो सकी है जबकि वहां पिछले 35 वर्षों से एक ही आदमी का शासन रहा जब लोकल 18 ने उनसे पूछा कि पिछले 20 वर्ष से राज्य में आपकी गवर्नमेंट है बावजूद बेलागंज क्षेत्र में विकास क्यों नहीं हो सका इस पर इन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता पिछले 35 वर्ष से जिस पर भरोसा किया वह मैनेज करके काम करते रहे जनता को बहला फुसला कर वोट लेते रहे

‘राजतंत्र गया अब जनतंत्र का समय’
महागठबंधन के उम्मीदवार ने एक बार फिर भारी बहुमत से जीत का दावा किया है इस प्रश्न पर मनोरमा देवी ने कहा कि उस जमाने में राजतंत्र चलता था अब उनका समय समाप्त हो गया है सभी लोग स्वतंत्र है कोई किसी के बस में नहीं रहना चाहता और समय की मांग को देखते हुए बेलागंज की जनता एक ऐसे प्रतिनिधि की मांग कर रहे थे जो शांति बहाल कर सके और विकास के काम को अहमियत पर करे

केंद्रीय मंत्री और मुंगेर के सांसद लल्लन सिंह ने सुरेंद्र यादव के कार्यकाल को दानवराज से तुलना की है इस प्रश्न पर मनोरमा देवी बताती है कि इस तरह की बात उनके द्वारा नहीं की गई है उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में यदि कोई भी धमकाने का काम कर रहा है तो हमारी गवर्नमेंट मजबूती से आपके साथ है आप शांतिपूर्वक निर्भय होकर वोट देने जाएं यदि आपको कोई डराने धमकाने का काम करता है तो आप इसकी सूचना पुलिस को दे और पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी

मनोरमा देवी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता इन्हें मौका देती है तो वह क्षेत्र के लोगों को मान सम्मान देने का काम करेंगी इसके अतिरिक्त गवर्नमेंट की जो भी योजनाएं हैं उनको कम से कम समय में धरातल पर उतारा जाएगा जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त मनोरमा देवी ने मार्जिन के प्रश्न पर बोला कि वह समय और हमारे वोटर बताएंगे

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.