आग के आगोश में घिरी गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री
Krati Kashyap November 06, 2024 02:28 PM

गाजियाबाद के केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार देर रात आग लग गई. आग पहले बॉयलर में लगी फिर पूरी फैक्ट्री में फैल गई. आग में काम कर रहे 3 मजदूर झुलस गए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 5 घंटे में काबू पाया.

gzb fire

मोदीनगर के मोहनपार्क कॉलोनी निवासी हिंदुस्तान सिंघल की सिखैड़ा मार्ग पर पेराबोलिक लाइफ साइंस केमिकल फैक्ट्री है. रात के समय बॉयलर पर शिवपुरी कॉलोनी निवासी योगेश शर्मा आपरेटर, संजयपुरी कॉलोनी निवासी बिट्टू और मन्नुकाम कर रहे थे.

बताया गया कि रात 11 बजे के आसपास मजदूर बायलर पर काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक बायलर से चिंगारी उठनी शुरु हो गई. देखते ही देखते आग ने विकराल धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.

दस मिनट के अंदर ही आग की लपटे निकलनी प्रारम्भ हो गई. इसकी चपेट में मजदूर योगेश शर्मा ,बिट्टू और मन्नु आ गए और झुलस गए. आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों के साथ पुलिस और फैक्ट्री मालिक को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर बुझाने के काम में लग गई. केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे मजदूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

सूचना मिलते ही मोदीनगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में लग गई. आग बढ़ता देख वैशाली और साहिबाबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. दमकल की चार गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही है कि आग की चपेट में आकर केमिकल्स के ड्रम नहीं फटे, नहीं तो बड़ा दुर्घटना हो सकता था

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.