छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस पार्टी पार्षद आनंद कश्यप ने अपने ही दोस्त की लोहे के रॉड से सिर फोड़कर मर्डर कर दी. कहा जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी. इसके बाद नशे की हालत में कांग्रेस पार्टी पार्षद ने धावा किया. पुलिस स्टेशन में जाकर बोला-
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले पुरुष का नाम मोहनीश केशरवानी है. रॉड से हमले में सिर फूट गया है. चेहरे पर भी गहरी चोट है. वारदात के बाद शरीर खून से सना हुआ थी. गंभीर हालत में उसे CHC पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया.
दोस्तों में अक्सर होता था विवाद
पुलिस ने कहा पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर टकराव होते रहता था. मंगलवार सुबह भी पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर जंग प्रारम्भ कर दी. टकराव बढ़ा तो मोहनीश नवागढ़ पुलिस स्टेशन में आनंद के विरुद्ध FIR दर्ज कराने पहुंचा.
दोस्त FIR कराने गया तो कर दी हत्या
इस दौरान पार्षद आनंद भी पुलिस स्टेशन पहुंच गया. पुलिस ने दोनों की सुलह कराई. सुलह के बाद दोनों दोस्त फिर शराब पीने चले गए. दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी, लेकिन FIR कराने को लेकर पार्षद आनंद के मन में गुस्सा था. इसी का बदला लेने के लिए आनंद कहीं से रॉड लाया और दोस्त के सिर पर वार किया.
आरोपी पार्षद आनंद कश्यप.
रॉड लेकर स्वयं पहुंचा पुलिस स्टेशन पहुंचा पार्षद
बताया जा रहा है कि मर्डर के बाद आरोपी रॉड लेकर स्वयं पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को मुद्दे की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी पार्षद के हाथ से खून ले सने हुए रॉड को छुड़ाया और हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी को फौरन वारदात वाले स्थान लेकर पहुंची. जहां खून के कतरे भी मिले हैं.
पुलिस जब मौके पर पहुंची मोहनीश केशरवानी की सांस चल रही थी.
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
वहीं पुलिस ने मोहनीश केशरवानी की मृत-शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल वस्तु को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को अरैस्ट कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने कारावास भेज दिया है.
पंकज झा बोले- प्रकाशमुनि के आश्रम पर कांग्रेसियों ने धावा किया
वहीं मुद्दे में सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने बोला कि अब जांजगीर-चांपा में कांग्रेस पार्टी पार्षद ने की पुरुष की मर्डर की. इससे पहले गुरु प्रकाशमुनि के आश्रम पर कांग्रेसियों ने धावा किया. बलौदाबाजार में कलेक्टर/एसपी का कार्यालय जला कर अत्याचार किया जाना, जिसमें विधायक की संलिप्तता के इतने मजबूत साक्ष्य हैं कि उनकी जमानत तक नहीं हो पा रही है.
पंकज झा बोले- प्रकाशमुनि के आश्रम पर कांग्रेसियों ने धावा किया
उन्होंने आगे लिखा कि रायपुर कारावास प्रांगण में गोलीबारी, दो शांतिदूत अरैस्ट किया. सूरजपुर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्ची की कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता द्वारा जघन्य मर्डर की. सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
रायपुर सेंट्रल कारावास के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के दो लुटेरे को पुलिस ने अरैस्ट कर लिया है. ये स्वयं को सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का डॉन कहा करते थे. इन्हें जब पुलिस पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची तो एक बुरी तरह से लंगड़ाकर चल रहा था. दूसरा रोते बिलखते ले जाया जा रहा था. दोनों ने ही सोमवार को शेख साहिल नाम के पुरुष पर गोली चलाई थी. पढ़िए पूरी खबर…