अररिया में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. छह महीने पहले ही उसकी विवाह हुई थी. मायके पक्ष के लोगों ने बेटी को फंदे से लटका कर मर्डर करने का इल्जाम लगाया है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार है.
पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर पति समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों के विरुद्ध दहेज मर्डर की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है. मृत विवाहिता कि पहचाना सिमराहा थाना क्षेत्र के कुरवा लक्ष्मीपुरा वार्ड संख्या-14 निवासी राहुल कुमार मेहता की 19 वर्षीय पत्नी रिया राज के रूप में हुई है.
भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र हरिचक गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी रिया राज की विवाह गत 19 अप्रैल को सिमराहा थाना क्षेत्र के कुरवा लक्ष्मीपुरा वार्ड संख्या-14 निवासी संजय मेहता के बेटा राहुल कुमार मेहता के साथ की थी.
शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
आरोप है कि ससुराल वाले विवाह के कुछ दिन बाद ही रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. मृतका के पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की विवाह में उपहार स्वरूप 8 लाख रुपए दिए थे. इसके अतिरिक्त उन्होंने 3 लाख रुपए और देने की बात कही थी. इसी दौरान मंगलवार की शाम रिया के ससुराल पक्ष के लोगों ने दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि वे दोनों दंपती ने आपस में झगड़ा कर स्वयं को घर में बंद कर लिया है.
ससुराल पक्ष ने ठीक 2 घंटे बाद फिर से टेलीफोन कर कहा कि लड़नी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. जिसका पता चलते ही मायके के लोग बेटी के ससुराल पहुंच गए. देखा तो उसका मृतशरीर आंगन में चारपाई पर पड़ा था.
शव को देखते ही मायके पक्ष ने किया हंगामा
शव को देखते ही मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा करना प्रारम्भ कर दिया. मृतका के पिता ने बेटी को दहेज के खातिर जान से मारने का इल्जाम लगाया. इसी बीच मौका पाते ही ससुराल पक्ष के लोग भाग निकले.
सिमरा थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुद्दे में आगे की कार्रवाई होगी.